How to become a Blogger and Youtuber. Internet se paise Kaise kamae in Hindi। इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
पहले के समय में लोगों को पता था कि हम इंटरनेट से पैसे कमा भी सकते हैं। लेकिन हमारे देश में जैसे से इंटरनेट का विस्तार हुआ या मानिए इंटरनेट की क्रांति आई उसी से हमें पता चला कि ऑनलाइन पैसे भी कमाए जा सकते हैं, जिनमें से सबसे बढ़िया माध्यम यूट्यूब और ब्लॉगिंग है। जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगों को पता है लेकिन lockdown के बाद में शायद बहुत ज्यादा लोगों को पता चल गया है।
Read more articles for money making-फल एवं सब्जी संरक्षण से धन कैसे कमाए?।How to earn money from fruit and vegetable conservation?।
अगर इस समय की बात करें 2023 की तो अधिकतर लोग जो है वह यूट्यूब से या फिर ब्लॉगिंग से पैसे कमा रहे हैं। और आज वह सफल हैं,पर क्या आपको पता है कि वह क्या रातों-रात सफल हो गए? नहीं, इसके लिए उन्होंने लंबी मेहनत की,Internet की बारीकियों को जाना, समझा। उस पर कैसे काम किया जाए उस पर रिसर्च किया उसके बाद में आज वह कामयाब हैं।
You tube Vs Blogging में पैसे कमाने के लिए कौन सा विकल्प बेहतर है यदि आप भी इसी संदेह में हैं तो इसलिए यह मैं आर्टिकल आप लोगों के लिए लिख रहा हूं। Youtube Vs Blogging के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मैं यहां पर आप लोगों को दूंगा कि You tube Vs Blogging कौन सा बेहतर है। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ना और समझना बहुत जरूरी है।
You tube Vs Blogging में से कौन बेहतर है?
अगर हम ऑनलाइन पैसे कमाने के दो सबसे बेहतरीन तरीके बताएं तो वे है- यूट्यूब और ब्लॉगिंग। यदि आपने इन दोनों के बारे में रिसर्च की होगी तो आपको पहले से मालूम होगा कि इन दोनों ही तरीकों से लोग लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं और अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में आप भी जरूर इनकी मदद से पैसा कमाना चाहोगे।
लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां पर यह आती है कि हमें यूट्यूब करना है या ब्लॉगिंग करना है। इसके बारे में हमें बहुत कन्फ्यूजन होता है कि हम शुरुआत क्या करें और कैसे करें।आपकी इसी समस्या के निवारण के लिए हम यूट्यूब वर्सेस ब्लॉगिंग का एनालिसिस करने जा रहे हैं। जिससे अच्छे से पढ़ने के बाद आपको तय करना होगा कि आपको यूट्यूब करना है या ब्लॉगिंग करना है दोनों में से कौन सा बेहतर है?यह आपके ऊपर है आपको जो समझ में आता है फिर आप डिसीजन ले सकते हैं इस आर्टिकल के बाद।
YouTube Vs blogging से Pehle Apne interest dekhe|
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यू-ट्यूब और ब्लॉगिंग दोनों में ही सफर बहुत लंबा है। यदि आपके दिमाग में है कि बहुत जल्दी आप इन दोनों में किसी का इस्तेमाल करके अमीर बन जाएंगे तो इस बात को अभी अपने दिमाग से निकाल दीजिए, क्योंकि ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
यहां पर सबसे पहले आपको अपना इंटरेस्ट देखना है कि आपको किस में इंटरेस्ट है या रुचि है।लिखने में या वीडियो कैमरे के सामने कंफर्टेबल हैं। आपको खुद से पूछना चाहिए क्या मैं यूट्यूब के लिए कैमरे को फेस कर सकता हूं या फिर 1 घंटा ek जगह पर बैठकर blog लिख सकता हूं। जिसमें आपको इंटरेस्ट है उसे चुनना चाहिए क्योंकि किसी को बोलना पसंद है तो किसी को लिखना पसंद है। अब decide आपको करना है कि आपको क्या करना है, क्योंकि आपको बेहतर पता होगा कि आपको बोलना पसंद है या लिखना पसंद है।
यूट्यूब और ब्लॉगिंग दोनों की ही बात करूं तो दोनों में ही अगर आप सोचते हैं कि अगर आप बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है इसका कोई निश्चित समय नहीं है। आप जल्दी हो भी सकते हैं और जल्दी नहीं भी हो सकते हैं।इसलिए सोच समझकर तय करना कि आपको दोनों में से क्या चुनना है।तय करने में आपको ज्यादा समय लगता है तो आप ले सकते हैं पर फैसला आपको सूझबूझ से ही लेना पड़ेगा।
यूट्यूब चैनल के लिए रिक्वायरमेंट|
किसी यूट्यूब चैनल को वैसे तो Gmail के माध्यम से मुफ्त में ही बनाया जा सकता है और इसमें वीडियोस भी आप मुफ्त में अपलोड कर सकते हैं। लेकिन अपने चैनल को एक सफल चैनल बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी चीजें या इंपॉर्टेंट बोलने उनकी जानकारी लेना भी बहुत जरूरी है जो इस तरह से हैं।
1.Camera 📷
यह तो आप पहले ही जान चुके हैं की यूट्यूब में हमें कैमरा सेट करना होता है कि आपके पास में अच्छा कैमरा होना जरूरी है। विवश केवल उन्हीं वीडियोस को देखते हैं जिनकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी होती है यदि आपके पास एक प्रोफेशनल कैमरा नहीं है तो आप मोबाइल से भी वीडियो बना सकते हैं लेकिन उसकी भी वीडियोस की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
2.लाइटिंग Setup
यूट्यूब वीडियो में किसी भी जानकारी को सुनने के साथ-साथ जानकारी देने वाले को भी देखते हैं viewers। अगर आपका चेहरा उसमें साफ नहीं होगा तो भी बस आपकी वीडियो को देखना पसंद क्यों करेगा आप उसकी जगह पर होते तो क्या आप देखना पसंद करते हैं इसलिए आपको चाहिए कि आप को एक लाइक नहीं सेटअप यदि आप लाइटनिंग सेटअप को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो आपको बाहर जाकर वीडियो बनानी होगी जहां पर वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
3. वीडियो editing
वीडियो एडिटिंग कभी बहुत महत्वपूर्ण रोल है अगर आपकी वीडियो एडिटिंग अच्छे से नहीं होगी तो विवर्स आपकी वीडियो पर अट्रैक्ट नहीं होंगे। क्योंकि जब कभी आप वीडियो बनाते हैं तो आप शायद कुछ चीज भूल जाते हैं या आपको थोड़ा सा पास लेना पड़ता है तो वहां पर आपको एडिटिंग करनी चाहिए कुछ पार्ट को हटाने होते हैं कुछ पढ़ को एडिट करना होता है तो इसलिए एडिटिंग होना जरूरी है अगर ठीक से एडिटिंग नहीं होगी तो वह viewers आपकी वीडियो को देखना पसंद नहीं करेंगे।
4.वाइस quality
वॉइस क्वालिटी क्यों जरूरी है अगर आप यूट्यूब वीडियो पर कोई वीडियो बना रहे हैं और आप किसी चीज की जानकारी दे रहे हैं अगर आपके पास में मैं जानकारी अच्छी है पर आपकी आवाज की क्वालिटी अच्छी नहीं है और उसे क्लियर ही नहीं आ रही है तो विवश आपकी वीडियो को क्यों देखेगा यहां पर आप खुद सोच सकते हो तो आपको वॉइस क्वालिटी तो देनी ही होगी जिससे भी बस आपकी वीडियो को देखें और व्यूज बड़े।
5. You tube SEO
जब हम यूट्यूब पर कुछ सर्च करते हैं तो बहुत सारी वीडियोस हमारे सामने आ जाती हैं हर यूट्यूब पर चाहेगा कि जब कोई यूट्यूब पर सर्च करें तो उसकी वीडियो सबसे ऊपर हो आपको बता दें कि एक कला की मदद से हम अपने वीडियो को search रिजल्ट में सबसे ऊपर ला सकते हैं और इस कला का नाम है SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) आपका अपनी वीडियो को टॉप रैंक करवाने के लिए SEO को सीखना बहुत जरूरी है।
ब्लॉगिंग के लिए रिक्वायरमेंट्स।How to become a Blogger|
यूट्यूब की तरह ब्लॉगिंग से भी अच्छी कमाई की जाती है पर इसके लिए भी आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है जिसे जानना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है यही जानकर हम ब्लॉगिंग में अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं कैसे जानते हैं।
- Blog kaise banaye।
- ब्लॉग क्या होता है कैसे बनाया जाता है
- how to create a blog in hindi।
- how to start a blog in hindi।
- ब्लॉग कैसे शुरू करे।
- ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए।
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये।
1. Blogging platform|
ब्लॉगिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि किसी ब्लॉगिंग का प्लेटफार्म का होना ब्लॉगिंग के लिए दो प्लेटफार्म प्रसिद्ध है जोकि ब्लॉगर और वर्डप्रेस हैं| वैसे तो ब्लॉगर का इस्तेमाल करके आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं| लेकिन इसके सीमित फीचर्स होते हैं जिसकी वजह से इस में सफलता प्राप्त करना मुश्किल है| इसलिए आपको वर्डप्रेस को इस्तेमाल करने के लिए होस्टिंग लेनी होगी| जिसके प्रति साल आपको कुछ पैसे देने होते हैं।ब्लॉग बना कर पैसे कैसे कमाए|
2. डोमेन नेम।Domain name।
अब आप पूछेंगे कि डोमेन नेम क्या होता है जैसे कि आपको मेरे घर तक पहुंचना हो तो आपके पास मेरा पता होना बहुत जरूरी है। ठीक उसी प्रकार से किसी ब्लॉग को विजिट करना हो उसका डोमेन नेम होना बहुत जरूरी है। फ्री ब्लॉग में जब हम काफी लंबा डोमेन नाम मिलता है तो याद रखना मुश्किल हो जाता है इसलिए हमें डोमेन नेम लेने की आवश्यकता होती है ताकि यूजर्स को हमारे ब्लॉग को डोमेन नेम याद रखने और उसे दोबारा हमारे ब्लॉग पर विजिट करने में आसानी होती है। आजकल डॉट कॉम और डॉट इन डोमेन काफी प्रसिद्ध है।
3. Blogs को लिखने का कौशल।
जो नए लोग होते हैं, वह अक्सर अपने blog में आर्टिकल्स को कॉपी और पेस्ट करके ब्लॉक को सफल बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं। लेकिन इसके बाद भी वह अच्छे से जान जाते हैं कि इसमें कोई भी सफलता हमें नहीं मिलती है।इसलिए हमें खुद बैठकर आर्टिकल लिखने होते हैं और उसे आकर्षक बनाना होता है। जिसके बारे में हम लिख रहे हैं,उसके बारे में रिसर्च भी करनी होती है ताकि आपको अच्छे से आर्टिकल लिखना आना चाहिए और उसके लिए आपको विस्तृत जानकारी देना जरूरी होता है।जब आप किसी के लिए deeply जानकारी देते हैं तो ब्लॉग को पढ़ने वाले लोग आपकी ब्लॉग पर जरूर आएंगे।
4. ब्लॉगिंग SEO।
यूट्यूब की तरह ब्लॉगिंग में भी SEO होता है। आपने गूगल पर कुछ सर्च किया हो तो देखा होगा कि बहुत सारे रिजल्ट आते हैं जिनमें से अधिकतम ब्लॉक ही होते हैं गूगल के अलावा और भी सर्च इंजन होते हैं जिसमें सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट को टॉप पर लाना चाहते हैं SEO के लिए हम काफी धैर्य की जरूरत होती है । क्योंकि किसी भी पोस्ट को एक ही दिन में आप ऊपर तक नहीं ला सकते या उस पर एक मिलियन विवश नहीं आ जाएंगे उसके लिए आपको इंतजार करना होगा पेशेंट के साथ में कभी-कभी तो 6 महीने भी लग जाते हैं।
5. Key 🗝️ word research।
मान लीजिए मैं आपको कोई बात बता रहा हूं या समझा रहा हूं कि कोई भी कोई बात बता रहा है यह समझा रहा है पर अगर आपको उसमें दिलचस्पी ही नहीं है तो क्या आप वह बात ध्यान से सुन एंगे बिल्कुल भी नहीं? इसी तरह से आपको एक सफल ब्लॉक के लिए वह ब्लॉक पोस्ट लिखनी होती है जिसे लॉन्ग सर्च इंजन पर सर्च करना चाहते हैं और जिसके बारे में सच में लोग जानना चाहते हैं इसके लिए हमें कीवर्ड रिसर्च की जरूरत पड़ती है।
कीवर्ड रिसर्च की जरूरत पड़ती है जिसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे टूल उपलब्ध हैं फ्री टूल के मुकाबले पेट कीवर्ड रिसर्च टूल ज्यादा कारगर साबित होते हैं।
1 thought on “How to become a Blogger and Youtuber.”