सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस द्वारा हत्या, लूट के झूठे प्रकरण में फंसाये निर्दोष युवकों को दिलवाया न्याय।

विधायक संयम लोढा ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा। संयम जी लोढा की मेहनत रंग लाई।

मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने विधानसभा में मामला उठाया था। डीआईजी की जांच में पायी गई पुलिस की गलती! सिरोही पुलिस द्वारा हत्या, लूट के झूठे प्रकरण में निर्दोष फंसाये गये लखमाराम देवासी व गेमाराम गरासिया को 5-5लाख का  मुआवजे देने के आदेश जारी किये।

झाडोली वीर के देवासी समाज के युवक को दिलवाया न्याय।

सिरोही विधानसभा क्षेत्र के बरलूट थाना अंतर्गत झाडौलीवीर निवासी निर्दोष लखमाराम देवासी को हत्या व लूट के झूठे प्रकरण में फंसाने पर लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने व पीडित को निर्दोष होने के बावजूद 4 वर्ष जेल में रखने को लेकर एवं इसके साथ ही लाडू देवी की हत्या के मामले में निर्दोष गेमाराम गरासिया को जेल में बंद करने के दोनो ही मामलो में मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा ने विधानसभा में मामला उठाया था।
दोनो ही मामलो में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर पुन: जांच करवायी। जांच कमेटी की अनुशंसा के बाद राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा दोनो ही निर्दोष व्यक्तियों लखमाराम देवासी व गेमाराम गरासिया को उनकी हिरासत व न्यायिक अभिरक्षा अवधि, उनकी सामाजिक व आर्थिक हैसियत व मानसिक संताप को देखते हुए 5-5 लाख रूपये की राशि का मुआवजा दिये जाने के आदेश गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह द्वारा महानिदेशक पुलिस को जारी किये गये है। मुआवजा राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने #सत्यमेव_जयते कहते हुए कहां कि इस मामले में एक बार फिर यह साबित हुआ है सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही। विधायक संयम लोढा ने निर्दोषों को मुआवजे के आदेश जारी होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस द्वारा हत्या लूट के झूठे प्रकरण में फसाए निर्दोष युवकों को दिलवाया न्याय।

विधायक श्रीसंयम लोढा ने विधानसभा में उठाया था मामला।

राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिये सिरोही विधायक संयम लोढा ने सिरोही विधानसभा क्षेत्र के बरलूट थाना अंतर्गत झाडौलीवीर निवासी निर्दोष लखमाराम देवासी को हत्या व लूट के झूठे प्रकरण में फंसाने पर लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने व पीडित को निर्दोष होने के बावजूद 4वर्ष जेल में रखने को लेकर राजस्थान सरकार से जवाब मांगा था। इसी प्रकार लाडूदेवी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार व जेल में बंद निर्दोष गेमाराम गरासिया को भी दोषमुक्त करने व सीआरपीसी 169 के तहत सिरोही न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अपील करते हुए गेमाराम को मुआवजा देने की मांग की थी।

मामले में गठित हुई थी विशेष जांच कमेटी– विधायक संयम लोढा द्वारा दोनो ही मामलो को लगातार उठाते रहने पर सरकार ने दोनो ही मामलो की पुन: निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष जांच कमेटी गठित की जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को रखा गया। विशेष जांच कमेटी ने मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को पे्रेषित की जिसमें स्पष्ट पाया कि दोनो ही प्रकरण में लखमाराम देवासी व गेमाराम गरासिया निर्दोष है एवं गलत तरीके से मामलो में फंसाये जाने से जेल में बंद किये गये थे।

संयम लोढ़ा है कानून के जानकार।

सिरोही विधानसभा से विधायक श्रीसंयम जी लोढा कानून में स्नातक है। सिरोही विधानसभा से विधायक संयम जी लोढ़ा कानून के अच्छे जानकार है।यही कारण है की राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय ने इन्हें सलाहकार नियुक्त किया है।
श्रीसंयम जी लोढ़ा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के लिए उच्च न्यायालय में लगाई थी जनहित याचिका -* दोनो ही हत्याकांड में निर्दोष लखमाराम देवासी व गेमाराम गरासिया को न्याय एवं मुआवजे दिलाने के लिए विधायक संयम लोढा ने कोई कसर नही छोडी।
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस द्वारा हत्या लूट के झूठे प्रकरण में फसाए निर्दोष युवकों को दिलवाया न्याय।

विधानसभा में मामले उठाने के साथ मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक आदि को लगातार अवगत कराते रहे !इसके साथ ही लोढा ने इस प्रकरण में निर्दोष को न्याय दिलाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में जनहित याचिका भी पेश की। लगातार प्रयासो के बाद विशेष जांच कमेटी गठित होने और उच्च स्तरीय जांच होने पर पूरे मामले की सच्चाई सामने आयी और दोनो को निर्दोष पाया गया।

सिरोही विधायक सदैव जनता के साथ अन्याय के विरुद्ध खड़े रहते हैं एवं उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से सिरोही की जनता ने इन्हें अपने सर आंखों पर बिठा रखा है। पिछले 25 वर्षों से सिरोही के विकास के लिए निरंतर अग्रसर संयम लोढ़ा के मत प्रतिशत में सदैव प्रगति रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में इन्हें जनता ने आग्रह कर निर्दलीय विधायक के रूप में खड़ा किया एवं विधानसभा में भेजा।

विकास पुरुष भी है संयम लोढ़ा।

सिरोही का नेतृत्व करने वाले विधायक संयम लोढ़ा को विधानसभा में बेस्ट विधायक का दर्जा भी मिल चुका है। देश की आजादी से लेकर अब तक अगर हम देखें तो सिरोही का विकास इतनी तेज गति से पूर्व में कभी नहीं हुआ। विधायक लोढ़ा के अथक व अनवरत प्रयासों का ही परिणाम है की सिरोही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विधायक लोढा को सिरोही का विकास पुरुष कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। सिरोही जैसे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े जिले को अगर इस पिछड़ेपन से कोई निजात दिला सकता है तो वह वर्तमान विधायक लोढा ही है।

Leave a Comment