Make It Easy msme certificate। एम.एस.एम.ई. अधिनियम स्व-प्रमाणीकरण।

एम.एस.एम.ई. अधिनियम स्व-प्रमाणीकरण (msme certificate)- स्टेट फ्लैगशिप कार्यक्रम।

 msme certificate
msme certificate

एम.एस.एम.ई. अधिनियम स्व-प्रमाणीकरण (msme certificate) योजना का परिचय।

राजस्थान में msme इकाइयों की सरल स्थापना एवं विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा 17 जुलाई,2019 को राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्थापना और प्रवर्तन का सुदृढ़ीकरण) अधिनियम लागू किया गया। इसकी शुरुआत छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

इस योजना के तहत राज्य सरकार एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों को विभिन्न प्रकार के निरीक्षण, लाइसेंस एवं स्वीकृतियों आदि से छूट प्रदान करती है,ताकि बिना किसी विलंब के उद्योग प्रारंभ किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने, बिक्री योग्य वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाने और लोगों में आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न करने के लिए यह अधिनियम लाया गया है।

इस योजना के अंतर्गत छोटे उद्योगों को तीन भागों में बांटा गया है- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग। राजस्थान सरकार द्वारा लिए गए इस नीतिगत निर्णय के चलते राज्य में एमएसएमई क्षेत्र में काफी तेजी से गति पकड़ी है।

एम.एस.एम.ई. अधिनियम स्व-प्रमाणीकरण (msme certificate) योजना के महत्वपूर्ण बिंदु।

  • इस योजना के अंतर्गत उद्यमी के आवेदन के पश्चात आवेदन प्राप्ति का प्रमाण पत्र उसी समय ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया जाता है।
  • इसके तहत उद्यमी को 3 वर्ष तक राजस्थान के अधिनियमो के अंतर्गत विभिन्न विभागों की किसी प्रकार की स्वीकृति एवं निरीक्षण की आवश्यकता नहीं है। हालांकि 3 वर्ष की समाप्ति के बाद 6 माह में आवश्यक स्वीकृतिया उद्यमी को प्राप्त करनी पड़ती है।
  • वर्ष 2022-23 के बजट में स्वीकृति एवं निरीक्षण में छूट की सीमा को 3 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष किए जाने की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
  • यह किसी उद्यम की आधारभूत पहचान है।
  • एमएसएमई पंजीकरण पेपरलेस और स्वघोषणा पर आधारित होता है।
  • इस योजना के बारे में ऑनलाइन पोर्टल rajudyogmitra.rajasthan.gov.in पर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

राजस्थान सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लाई गई इस योजना में अब तक 15552 पंजीयन हुए हैं। राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अधिनियम, 2019 की मदद से राजस्थान की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के योगदान को बढ़ावा मिला है। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं और राजस्थान एमएसएमई क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

एमएसएमई में पंजीकृत इकाइयों को सरकार द्वारा ऋण सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध कराई जाती है। एमएसएमई में पंजीकृत उद्योग ऋण हेतु आवेदन कैसे करें ? 
इसकी जानकारी के लिए Click here

1 thought on “Make It Easy msme certificate। एम.एस.एम.ई. अधिनियम स्व-प्रमाणीकरण।”

Leave a Comment