What is Pradhanmantri Jan Dhan Yojana?प्रधान मंत्री जन-धन योजना क्या है?

 

प्रधान मंत्री जन-धन योजना क्या है? (पीएमजेडीवाई)What is Pradhanmantri Jan Dhan Yojana?

माननीय प्रधानमंत्री ने प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम

एक मूलभूत बैंक खाता, वित्तीय साक्षरता, ऋण,बीमाऔर पेंशन सुविधा तक पहुंच के साथ देश के सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाओं तक सार्वजनिक पहुंच प्रदान करते हुए व्यापक वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए 15 अगस्त, 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में वित्तीय समावेशन पर एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत ऐसा कोई व्यक्ति जिसका कोई बचत बैंक खाता न हो वह बिना किसी न्यूनतम शेष की आवश्यकता के एक खाता खोल सकता है तथा यदि वह स्व-प्रमाणित करता है कि उसके पास बचत खाता खोलने के लिएअपेक्षित अधिकारिक रूप से वैध कोई भी दस्तावेज नहीं है तो एक छोटाखाता खोल सकता है। इसके अतिरिक्त, बैंकिंग सेवाओं की पहुंच के विस्तारके लिए देश के 6 लाख से अधिक सभी गांवों को 1.59 लाख उप-सेवा क्षेत्रों (एसएसए) में बांटा गया था, प्रत्येक एसएसए में 1000 से 1500 परिवार होते हैं तथा 1.26 लाख एसएसए जिनमें कोई बैंक शाखा नहीं है, शाखा-रहित बैंकिंग के लिएबैंक मित्र तैनात किए गए थे।


इस प्रकार, पीएमजेडीवाई में बैंक सुविधा से वंचित व्याक्तियों को बैंकिंग सेवाओं की सहज उपलब्धता तथा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के जरिए वित्तीय उत्पादों के बारे में जागरूकता सृजित करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, उन्हें एक रूपे-डेबिट कार्ड प्राप्त होता है, जिसमें 2 लाख रुपएका दुर्घटना बीमा कवर अंतर्निहित होता है। तथा छ: माह के संतोषजनक खाता परिचालन  के आधार पर ओवरड्राफ्टकी सुविधा उपलब्ध है।


इसके अतिरिक्त , माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 09 मई, 2015 को शुभारंभ की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के जरिए सभी पात्र खाताधारक अपने बैंक खातों के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत जीवन बीमा कवर तथा अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अभिदाताओं को गारंटीयुक्तव न्यूनतम पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


         पीएमजेडीवाई की अवधारणा एक सुदृढ़ नवोन्मे़षी एवं महत्वाकांक्षी मिशन के रूप में की गई थी। वर्ष 2011 की जनगणना में यह अनुमान लगाया गया था कि देश में 24.67 करोड़ परिवारों में से 14.48 करोड़ (58.7%) परिवारों के लिए बैंकिंग सेवाओं कीउपलब्धता थी। योजना के प्रथम चरण में योजना के आरंभ किएजाने के एक वर्ष के भीतर बैंक खाता खोलकर इन परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 26 जनवरी 2015 तक वास्तंविक उपलब्धि 12.55 करोड़ थी।


                       27.03.2019 की स्थिति के अनुसार, खातों की संख्यात बढ़कर 35.27 करोड़ हो गई। इसके अलावा, वर्ष 2011 में केवल 0.33 लाख एसएसए में बैंकिंग सुविधा थी। तथा शाखा रहित एसएसए में 1.26 लाख बैंक मित्रों के जरिए पूरे ग्रामीण भारत में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार किया गया था।इसका समावेशी पहलू इस तथ्य से स्पष्ट है कि पीएमजेडीवाई खातों में से 20.90 करोड़ (60%) खाते ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।और 18.74 करोड़ (53% से अधिक) खाताधारक महिलाएं हैं।

  

PM JAN DHAN योजना के प्रत्यक्ष/विशेष लाभ क्या हैं?

(योजना का सारांश)

इस योजना के प्रत्यक्ष/विशेष लाभ क्या हैं?

योजना से होने वाले विशेष लाभ निम्नलिखित हैं:

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।
  • न्यूनतम शेष राशि बनाये रखने की जरुरत नहीं है हालांकि यह सलाह दी जाती है कि आप रुपये कार्ड द्वारा किसी एटीएम से पैसे निकालने हेतु कुछ शेष राशि खाते में रखें।
  • Rs.30,000 का जीवन बीमा।
  • भारत में कहीं भी पैसे आसानी से भेजने की सुविधा।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण मिलेगा।
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
  • दुर्घटना बीमा, “रुपये” डेबिट कार्ड 45 दिनों में कम-से-कम एक बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs.5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी

 

कैसे खोलें JAN-DHAN-KHATA ?

– अगर आप अपना जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए फॉर्म लें.
– इस फॉर्म नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि विस्तृत जानकारी दें.
– भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है.

 

 

Leave a Comment