अर्थव्यवस्था के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर (100 IMPORTANT QUESTION-ANSWER OF ECONOMY)
यूपीएससी,आरपीएससी, जीपीएससी,RSMSSB, रेलवे ,राज्य सेवा परीक्षा,PTET,Bank Exams एवं सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था(Economics)के प्रश्नोत्तर।
- दक्षेस(SAARC) की स्थापना कब हुई थी? -1985 में
- भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (आईडीबीआई) की स्थापना कब हुई थी? -20 मार्च 1985 को
- भारत का सबसे पहला बैंक( FIRST BANK)कौन सा है? –बैंक ऑफ हिंदुस्तान
- भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी? – कृषि एवं सिंचाई
- विश्व बैंक( WORLD BANK) का मुख्यालय कहां स्थित है? – वॉशिंगटन डीसी
- भारत में मुद्रास्फीति की दर किस सूचकांक पर मापी जाती है? -थोक मूल्य सूचकांक पर
- आर्थिक समीक्षा तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व किसका होता है? -वित्त मंत्रालय का
- ऐसे व्यक्ति जो नई कंपनियों के इश्युओ में भारी मात्रा में शेयरों के आवेदन प्रेषित करते हैं,क्या कहलाते हैं? – स्टैग(stag)
- 1950 में सर्वोदय योजना किसने प्रस्तुत की थी? -जयप्रकाश नारायण ने
- जब कोई कंपनी अपना नया इश्यू जारी करती है और उसका सब्सक्रिप्शन पहले ही दिन पूरा होकर बंद हो जाता है तो उसे कहा जाता है? -ब्लो आऊटर
- टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी(TISCO) की स्थापना कब हुई थी? – 1907 में
- भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत सबसे अधिक है? –केरल में
- एशियाई विकास बैंक(ADB) का मुख्यालय कहां है? –मनीला फिलीपींस में
- डब्ल्यू डब्ल्यू एफ(WWF)का क्या अर्थ है? -वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर
- प्लास्टिक मनी(PLASTIC MONEY) किसे कहते हैं? -क्रेडिट कार्ड(CREDIT CARD) को
- भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला उद्योग कौन सा है? -सूती वस्त्र उद्योग
- भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण कौन रखता है? -रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI)
- किस पंचवर्षीय योजना में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा गया था? -चौथी पंचवर्षीय योजना में
- “श्रम विभाजन बाजार के आकार के द्वारा सीमित होता है” यह कथन किस अर्थशास्त्री का है? -एडम स्मिथ का
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन(ILO) का मुख्यालय कहां है? – जेनेवा
- भारतीय पूंजी बाजार को विनियमित करने की वैधानिक शक्तियां(LEGAL POWER) किसे प्राप्त है? – सेबी(SEBI) को
- वर्तमान में किसी भी शेयर बाजार(SHARE MARKET) को मान्यता प्रदान करने का अधिकार किसको है? –सेबी को
- राष्ट्रीय शेयर बाजार(NATIONAL STOCK EXCHANGE) की स्थापना कब तथा किस समिति की संस्तुति द्वारा की गई थी? –1991 में फेरवानी समिति द्वारा
- राष्ट्रीय शेयर बाजार(NSE) का प्रमुख प्रवर्तक कौन है? –भारतीय औद्योगिक विकास बैंक(IDBI)
- राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां स्थित है? –दक्षिण मुंबई के वर्ली में
- राष्ट्रीय शेयर बाजार की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी कितने रुपए थी? -₹25 करोड़
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब तथा किस नाम से की गई थी? –1875 ईस्वी में स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के नाम से
- मुंबई स्टॉक एक्सचेंज कब एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में रूपांतरित किया गया? –19 अगस्त 2005 को
- कब स्टॉक एक्सचेंज मुंबई का नाम बदलकर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज(MSE) किया गया? –2002 में
- विश्व का सबसे पहला संगठित शेयर बाजार कब व कहां स्थापित किया गया था? –वर्ष 1602 में एमस्टरडम नीदरलैंड्स में
- भारत में निर्धनता निवारण किस पंचवर्षीय योजना में उद्देश्य बनाया गया? -पांचवी पंचवर्षीय योजना में
- पीली क्रांति का संबंध किससे है? -तिलहन उत्पादन से
- भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC OF INDIA) की स्थापना कब की गई थी? -1 सितंबर 1956 को
- भारत में पहली बार बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था? -19 जुलाई 1969 को
- बोकारो इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था? -सोवियत संघ के सहयोग से
- आर एन मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से संबंधित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी? बीमा क्षेत्र(INSURANCE SECTOR) सुधार से संबंधित
- आबिद हुसैन समिति का संबंध किस क्षेत्र से है? लघु उद्योग
- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम किस वर्ष प्रारंभ किया गया था? -1978-79 में
- आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? – समवर्ती सूची का
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई थी? –1988 में
- ग्रेशम का नियम किससे संबंधित है? –मुद्रा के प्रचलन से
- भारत की राष्ट्रीय आय किसके द्वारा अनुमानित होती है? –केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां पर स्थित है? –हैदराबाद में
- यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय कहां है? –ब्रुसेल्स बेल्जियम में
- भारत के लिए ‘नियोजित अर्थव्यवस्था‘ नामक पुस्तक किसने लिखी? –सर एम विश्वेश्वरैया ने
- स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते है? क्या कहलाते हैं? –तेजड़िया(Bulls)
- ऐसे ऋण(LOAN) को क्या कहते हैं जिसे कम ब्याज और लंबी अवधि जैसी आसान शर्तों पर प्राप्त किया जाता है? –उदार ऋण(Soft Loan)
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है? -अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई थी? -1935 में
- भारत में किस राज्य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया था? –महाराष्ट्र ने
- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी? -सिवारमन समिति की
- भारत में ₹1 के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं? -वित्त मंत्रालय के सचिव के
- भारत में प्रथम जनगणना कब की गई थी? –1872 ईसवी में
- विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है? –11 जुलाई को
- मीरा सेठ समिति का संबंध किससे था? – हथकरघे के विकास से
- किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहा जाता है? -औद्योगिक नीति 1956 को
- 1955 में इंपीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई थी? –स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की
- भारतीय वैज्ञानिक माप विज्ञान संस्थान कहां स्थापित किया गया है? -रांची झारखंड में
- भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना का विकास किस रणनीति पर आधारित था? -महालनोविस रणनीति पर
- भारत में राष्ट्रीय आय का सबसे पहले अनुमान किसने और कब लगाया था? – दादा भाई नौरोजी ने 1868 ईसवी में
- भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है? -राजकोषीय घाटे का
- बैंक नोट प्रेस कहां स्थित है? देवास में
- द्वीप विकास प्राधिकरण ( Island Development Authority)का अध्यक्ष कौन होता है? -प्रधानमंत्री
- नास्दैक(NASDAQ) क्या है? -अमेरिका का शेयर बाजार
- ग्रामीण क्षेत्र में कौन सी बेरोजगारी पाई जाती है? – मौसमी बेरोजगारी
- अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केंद्रीकृत नियोजन विश्व में सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया था? -पूर्व सोवियत संघ में
- सतलुज नदी पर निर्मित किस बांध से राजस्थान नहर निकाली गई है? -हरिके बैराज बांध से
- विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है? -अमेरिका में
- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का मुख्यालय कहां स्थित है? -काठमांडू नेपाल में
- भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फंड संगठन (MUTUAL FUND ORGANISATION) कौन सा है? – यूटीआई(UTI)
- समाचार पत्रों में अक्सर आने वाले शब्द आईपीओ(IPO) का क्या अर्थ है? – Initial Public Offer
- भारत में बीमा कंपनियों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौन सा है? –आईआरडीए(IRDA)
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुख्यालय कहां है? – बेंगलुरु में
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम(NMDC) का मुख्यालय कहां है? –हैदराबाद में
- तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम(ONGC)की स्थापना कब हुई थी? -1956 में
- आयकर, संपत्ति कर, उपहार कर किस प्रकार के कर है? –प्रत्यक्ष कर
- बिक्री कर, तटकर, उत्पाद कर, सीमा शुल्क किस प्रकार के कर है? -अप्रत्यक्ष कर
- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों की संख्या कितनी है? -8(आठ)
- शेयर मूल्य सूचकांक डॉक्टर जोंस का संबंध किस स्टॉक एक्सचेंज से है? –न्यूयॉर्क
- शेयर मूल्य सूचकांक निक्की का संबंध किस स्टॉक एक्सचेंज से है? –टोक्यो
- शेयर मूल्य सूचकांक मिड डेक्स का संबंध किस स्टॉक एक्सचेंज से है? –फ्रैंकफर्ट
- शेयर मूल्य सूचकांक हॉंक सेंग का संबंध किस स्टॉक एक्सचेंज से है? –हॉन्ग कोंग
- जिस सामान्य ब्याज दर पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार दिया जाता है वह क्या कहलाती है? -बैंक दर/बैंक रेट
- अल्पकालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिस ब्याज दर पर कमर्शियल बैंक रिजर्व बैंक से नकदी ऋण प्राप्त करते हैं वह क्या कहलाती है? –रेपो दर
- अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है वह क्या कहलाती है? -रिवर्स रेपो दर
- बैंकों द्वारा ग्राहकों को छोटी-छोटी बचतो पर दी जाने वाली ब्याज दर को क्या कहा जाता है? -बचत बैंक दर
- बैंक द्वारा ग्राहकों की सावधि जमा पर दी जाने वाली ब्याज की दर को क्या कहा जाता है? -जमा दर
- किसी वाणिज्यिक बैंक में कुल जमा राशि का वह प्रतिशत भाग जिसे रिजर्व बैंक के पास अनिवार्य रूप से जमा करना पड़ता है क्या कहलाता है? –नकद आरक्षित अनुपात(CRR)
- नेशनल अल्युमिनियम कंपनी का मुख्यालय कहां पर है? -उड़ीसा में
- नाबार्ड(NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी? -छठी पंचवर्षीय योजना में
- सरकारिया समिति का संबंध किससे था? –केंद्र- राज्य संबंध से
- सुरेश तेंदुलकर समिति का संबंध किससे है? –गरीबी से
- राजा चलैया समिति का संबंध किस क्षेत्र से है? -कर सुधार
- ‘पॉलिटिक्स ऑफ चरखा‘ नामक पुस्तक किसने लिखी थी? –जे बी कृपलानी ने
- मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है? -महबूब उल हक की
- ‘गोल्डन हैंडसेक स्कीम‘ किससे संबंधित है? –स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
- दलाल स्ट्रीट कहां पर स्थित है? –मुंबई में
- सूती वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में भारत का बोस्टन किस नगर को कहा जाता है? –अहमदाबाद को
- उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था? -अलफ्रेड मार्शल ने
- भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? -अनुच्छेद 280 में
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्नोत्तर पढ़ने के लिए……….Click here
विश्व के प्रसिद्ध समाचार पत्रों के प्रकाशन स्थलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न……..Click here
सामान्य विज्ञान के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर पढ़ने के लिए……………Click here
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/en/register-person?ref=V2H9AFPY