धनवान बनने के तरीके
मै तुम्हे अत्यंत rich बनने के वह तरीके बताता हु,जो दुनिया के ९९.९९ % लोगो को पता नहीं है।
मैंने इस बात का पहले भी लोगो से जिक्र किया तो उन्होंने आँखे फाड़कर मेरी तरफ देखा और उनको मेरी बात पर बिलकुल विश्वास नहीं हुआ।
यह राज क्या है?
कृपया ध्यान से सुने क्योकि मै इस बात को एक बार ही बोलूंगा।आप भाग्यशाली है की आप को इस राज जानने का मौका मिला है।
तो अकूत धन पाने के रहस्य को जानना चाहते तो यह है
- कठिन परिश्रम।
- फ़िज़ूलख़र्ची न करे और अनाव्यश्यक सामान न ख़रीदे।
- बचत करे।
कुछ और राज जानने है?
और कोई राज नहीं है मेरी उम्र 35 साल है और मैंने निम्नलिखित तरीके भी आजमाए है
- विश्वविद्यालय से डिग्री लेकर नौकरी करे।
- मल्टी लेवल मार्केटिंग योजनाए।
- बैंक मै एफडी।
- क्रिप्टोकोर्रेंसी ट्रेडिंग।
- विभिन्न फंड्स मै निवेश।
- ब्लॉग लिखना।
क्रम संख्या २-६ तरीको में कुछ समय के लिए सीमित सफलता मिली इनमे से कुछ तरीको में विशेषकर क्रिप्टोकोर्रेंसी ट्रेडिंग में विशेषकर 2022 में क्षणिक सफलता इतनी बड़ी थी, कि मैंने अपनी नियमित नौकरी छोड़कर इसको पूर्णकालिक अपनाने का विचार भी किया।
२००७ तक बैंक में जमा धन पर ऑस्ट्रलिया में ९% का ब्याज मिलता था मगर यह सब निश्चित नहीं था। क्रम संख्या २-६ तक के तरीके किसी न किसी समय बुरी तरह से विफल हो गए।
मगर इस दौरान मैंने कभी भी अपनी नौकरी नहीं छोड़ी और अपनी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाता गया।
मैंने कभी भी अपने पूर्णकालिक नौकरी को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। जबकि क्रम संख्या २-६ तक के तरीके बहुत अच्छा काम कर रहे थे। क्योकि नियमित आय आपको दुसरे तरीके पर काम करने के लिए सहारा देती है।
आपके पास हमेशा एक से ज्यादा आय के विकल्प होने चाहिए।
निश्चित ही किसी भी तरह आय के विभिन्न स्रोतों को खोजने की कोशिश करे मगर कभी भी आय के लिए शॉर्टकट तरीके जैसे ‘ घर बैठे पांच मिनट मै लखपति कैसे बने’, जिसमे कोई कार्य नहीं करना होता है, मै अपना समय न बर्बाद करे।
क्योकि बगैर कुछ काम किये पैसा कमाने का कोई तरीका है ही नहीं, केवल धनि माँ-बाप के बच्चे ही बगैर कुछ काम किये धनि होते है इन बच्चो को भी अपने माँ बाप की मेहनत का धन्यवाद् देना चाहिए।
अच्छी शिक्षा ले और लेते रहे अपने व्यवसाय में विभिन्न स्तरों पर कार्य करे अपने वेतन मै से अधिकतम २०% पैसा प्रतिमाह कही पर निवेश करे।
अगर आप क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश करते है, तो उनको ऑफलाइन सुरक्षित जगह पर रहे अधिक जानकारी के लिए पढ़े I
निष्कर्ष
- विकल्प पर विचार करे शॉर्टकट पर नहीं।
- कठिन परिश्रम।
- अपने आप पर निवेश करे जल्दी धन कमाने वाली योजनाओ पर नहीं।
आपको लगेगा कि मैंने बहुत अच्छा उत्तर दिया है और मै पैसा कमाने के मामले में बहुत होशियार हूँ, तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।
आप चाहते है कि दस दिन में दस लाख कैसे कमाया जाए तो यह असंभव है।
आप धन कमाने का राज जानना चाहते है तो ऐसा कोई राज नहीं है।
बगैर कोशिश के धनवान बनना लगभग असंभव है।