क्वांटम कंप्यूटर क्या है?।What is Quantum computer In Hindi?
प्रिय पाठको,
नीलज्ञानसागर ब्लॉग की आज की इस पोस्ट में, मैं आप लोगों को Quantum computer In Hindi में जानकारी दे रहा हूं। आजकल हम लोग अखबारों में, न्यूज़ चैनल पर एवं अपने आसपास क्वांटम कंप्यूटर शब्द बहुतायत में सुनते हैं।यह शब्द डिजिटल दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसकी की जानकारी हम लोगों को होनी आवश्यक है, तो चलिए हम जानते हैं क्वांटम कंप्यूटर क्या होता है? एवं इसका क्या उपयोग होता है?
Credit-pexel |
क्वांटम कंप्यूटर(Quantum Computer) अपनी अपरिमित ताकत की वजह से चर्चा में है। सामान्य कंप्यूटर की तुलना में एक क्वांटम कंप्यूटर लाखों गुना ज्यादा तेजी से गणनाये करने में सक्षम है और इसलिए वह इंसानियत के लिए वरदान भी सिद्ध हो सकता है,और नई चुनौतियां भी खड़ी कर सकता है। जानना चाहेंगे क्वांटम कंप्यूटर में यह तेजी कहां से आती है?
Quantum computer In Hindi|
पारंपरिक कंप्यूटर बाइनरी डिजिट (0 और 1) से निर्मित मूलभूत इकाई के आधार पर काम करता है, जिसे बीट कहा जाता है। दूसरी तरफ क्वांटम कंप्यूटर क्यूबिट (क्वांटम बिट) को अपनाता है। जहां बिट का मान 0 या 1 ही हो सकता है, वहीं क्यूबिट का मान 0, 1 या दोनों हो सकता है।जाहिर है पारंपरिक कंप्यूटरों के उलट क्वांटम कंप्यूटर सिर्फ 2 अवस्थाओं तक सीमित नहीं है। सामान्य कंप्यूटर में जहां ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल होता है,वही क्वांटम कंप्यूटर में परमाणु, इलेक्ट्रॉन, आयन, फोटोन आदि का प्रयोग होता है। जिन्हें एक-दूसरे पर सुपरइम्पोज किया जा सकता है। एक पंक्ति में यह जान लीजिए कि क्वांटम कंप्यूटर के काम करने का तरीका पारंपरिक कंप्यूटर से एकदम अलग है और उसकी क्षमता 10 लाख गुना ज्यादा है।
इसे एक उदाहरण से समझिए आरएसए नामक एक एंक्रिप्शन प्रणाली के जरिए एंक्रिप्ट की गई सूचनाओं को डिकोड करना ईतना मुश्किल होता है कि अगर सामान्य कंप्यूटरों की मदद से इस एंक्रिप्शन को तोड़ने की कोशिश की जाए, तो 1 सेकंड में 10 खरब गणना करने लायक बेहद शक्तिशाली कंप्यूटर को भी इस काम में तीन हजार खरब साल लगेंगे। दूसरी तरफ 10 लाख गणना करने में सक्षम साधारण क्षमता का क्वांटम कंप्यूटर यही काम सिर्फ 10 सेकंड में कर सकता है।
फिलहाल दुनिया में क्वांटम कंप्यूटर गिने-चुने ही विकसित किए जा सके है।
दुनिया का पहला बहुत छोटा क्वांटम कंप्यूटर 1997 में बनाया गया था। सन 2007 में कनाडा की डि-वेव नामक कंपनी ने 28-क्यूबिट का ताकतवर क्वांटम कंप्यूटर पेश किया था। आज रिगेटी के क्वांटम कंप्यूटर को सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है, जिसकी क्षमता 128 बिट की है।
आईबीएम (IBM), गूगल (Google), रिगेटी, माइक्रोसॉफ्ट (ad Microsoft), नासा (NASA), d-wave , अलिबाबा (Alibaba) तथा आईओएनक्यू (IONQ) करते है क्वांटम कंप्यूटर का इस्तेमाल।
Quantum computer In Hindi
छोटे-मोटे सिस्टमो को छोड़ दें तो आज भी दुनिया में अच्छी क्षमता वाले क्वांटम कंप्यूटर की संख्या 2 दर्जन से कम ही होगी। इनका इस्तेमाल आईबीएम (IBM), गूगल (Google) , रिगेटी, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), नासा (NASA), d-wave , अलिबाबा (Alibaba) तथा आईओएनक्यू (IONQ) जैसे संस्थानों, ऑक्सफोर्ड,बर्कले, तथा स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालयो, और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किया जा रहा है। इधर माइक्रोसॉफ्ट और आईबीएम ने क्लाउड के जरिए क्वांटम कंप्यूटरो का इस्तेमाल करने की सुविधा दी है।
क्वांटम कंप्यूटिंग ( Quantum computer In Hindi) कहां उपयोगी है?
आप लोगो को Quantum computer In Hindi में जानकारी पसंद आई होगी |आज के डिजिटल तकनिकी युग में हमें कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है|इसलिए मेने विशेष रूप से हिंदी के पाठको के लिए Quantum computer In Hindi लेख लिखा है|
Other Important Questions
विश्व के प्रसिद्ध समाचार पत्रों के प्रकाशन स्थलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न……..Click here