INSURENCE COMPANIES IN INDIA IN HINDI

भारत में बीमा कंपनियां।INSURENCE COMPANIES IN INDIA IN HINDI

भारत के बीमा बाजार के अंतर्गत 53 बीमा कंपनियाँ हैं, जिनमें से 24 जीवन बीमा व्यवसाय में हैं और 29 गैर-जीवन बीमाकर्ता हैं। जीवन बीमाकर्ताओं में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एक मात्र सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।


29 गैर-जीवन बीमा कंपनियों में छह सार्वजनिक क्षेत्र के बीमाकर्ता हैं, जिनमें दो विशेषीकृत बीमाकर्ता अर्थात् फ़सल बीमा के लिए कृषि बीमा कंपनी लि. और ऋण बीमा के लिए भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम शामिल हैं। इसके अलावा, निजी क्षेत्र के 5 बीमाकर्ता केवल स्वास्थ्य, वैयक्तिक दुर्घटना और यात्रा बीमा खंडों में पॉलिसियों का जोखिम-अंकन करने के लिए पंजीकृत हैं। वे हैं, स्टार हेल्थ एण्ड अलायड इन्श्योरेंस कंपनी लि., अपोलो म्यूनिच हेल्थ इन्शोरेंस कंपनी लि., मैक्स बूपा हेल्थ इन्शोरेंस कंपनी लि., रेलिगेर हेल्थ इन्शोरेंस कंपनी लि. और सिग्ना टीटीके हेल्थ इन्शोरेंस कंपनी लि.।


महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं की जानकारी। Important Insurence Schemes।


  1. प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY)   यह योजना 18 से 50 साल के उम्र वाले के लिए है ।330 रुपया साल में आपके खाते से स्वतः डेबिट हो जाएगा। अनहोनी पर 2 लाख मिलेंगे।इसमें covid19 से भी हानि का प्रतिदान दिया जाता है।यह योजना LIC द्वारा भी संचालित किया जाता है।
  2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)— इसमें covid19 का कवर नहीं होता है।इसमें साल मे12 रुपया प्रीमियम लगता है।इसमें दुर्घटना के तहत अपंगता ओर मृत्यु को कवर किया जाता है ।
  3. इरडा(IRDA)— भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण ने सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दी है covid 19 के खर्चे को बीमा पालिसी में एडजस्ट करने को।
  4. नई पालिसी— कुछ बीमा कंपनी नई योजना लांच की है कोविद19 के लिए ।
  5. निष्कर्ष— जिनके पास मौजूदा बीमा योजना है उन्हें अप्रत्याशित परिस्थति वाली कंडिका के तहत इलाज का खर्च ले सकते हैऔर जिनकी मृत्यु हो गयी है उन्हें sum assured मिलेगा । भारत में बीमा कंपनियों का कारोबार खूब बढ़ेगा।

Leave a Comment