Financial sanction in Rajasthan for Air stripes In Hindi।

Financial sanction in Rajasthan for Air stripes In Hindi।

हवाई पट्टीओ के विकास के लिए राज्य सरकार ने जारी की वित्तीय स्वीकृति।

 

Financial sanction in Rajasthan for Air stripes In Hindi।
Financial sanction in Rajasthan for Air stripes In Hindi।

राज्य की 10 हवाई पट्टियों के विस्तार एवं विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 37 करोड़ 75 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मंजूरी से राज्य स्वामित्व वाली इन हवाई पट्टियों पर रनवे रीकारपैटिंग, बाउण्ड्री वॉल निर्माण, कम्पाउण्ड वॉल निर्माण, हवाई पट्टी का नवीनीकरण सहित विभिन्न कार्य होंगे।

इनमें कोलाना (झालावाड़) हवाई पट्टी के लिए मेगा हाइवे एवं बुद्ध मण्डावर रोड शिफ्टिंग व बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 14 करोड़, आबू रोड (सिरोही) हवाई पट्टी की रनवे रीकारपैटिंग एवं बाउंड्री वॉल की ऊंचाई में वृद्धि के लिए 4 करोड़, फलौदी (जोधपुर) हवाई पट्टी के रनवे की रीकारपैटिंग के लिए 1.97 करोड़, तलवाड़ा (बांसवाड़ा) हवाई पट्टी की रनवे रीकारपैटिंग व एप्रोच रोड की मरम्मत एवं प्रतीक्षालय भवन के निर्माण के लिए 3.40 करोड़ रूपये की लागत से कार्य किए जाएंगे। 

Financial sanction in Rajasthan for Air stripes In Hindi।

पड़िहारा (चूरू) हवाई पट्टी की कम्पाउंड वॉल एवं वर्तमान हवाई पट्टी के नवीनीकरण के लिए 4.60 करोड़ रूपए, सिरोही हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं बाउण्ड्री वॉल निर्माण के लिए 4.50 करोड़, तारापुरा (सीकर) हवाई पट्टी के नवीनीकरण एवं बाउण्ड्री वॉल निर्माण के लिए 2 करोड़, कुम्हेर (भरतपुर) हवाई पट्टी की कम्पाउंड वॉल के लिए 2 करोड़, सवाई माधोपुर हवाई पट्टी के नवीनीकरण के लिए 1.23 करोड़ तथा हमीरगढ़ (भीलवाड़ा) हवाई पट्टी की बाउंड्री वॉल की मरम्मत के लिए 5 लाख रूपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है।

Leave a Comment