Elizabeth II, by the Grace of God, of the United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland and of her other realms and territories Queen, Head of the Commonwealth, Defender of the Faith died on 8th September 2022
Elizabeth II, in full Elizabeth Alexandra Mary, officially Elizabeth II, by the Grace of God, of the United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland and of her other realms and territories Queen, Head of the Commonwealth, Defender of the Faith, (born April 21, 1926, London, England—died September 8, 2022, Balmoral Castle, Aberdeenshire, Scotland), queen of the United Kingdom of Great Britain and Northern Ireland from February 6, 1952, to September 8, 2022. In 2015 she surpassed Victoria to become the longest-reigning monarch in British history.
Queen Elizabeth second इंग्लैंड के अलावा और कौन-कौन से देशों की रानी थी?
क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय इंग्लैंड के अलावा और भी देशों की रानी है।
महारानी उन 16 देशों के राज्य के प्रमुख हैं जो ब्रिटेन सहित कॉमन वेल्थ क्षेत्र का हिस्सा हैं।
इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के साथ-साथ कैरेबियन और हिंद महासागर के कई द्वीप देश शामिल हैं।
ये एंटीगुआ एंड बारबुडा, बारबाडोस, द बहामास, बेलीज, ग्रेनाडा, जमैका, पापुआ न्यू गिनी, सेंट लूसिया, सोलोमन आइलैंड्स, सेंट किट्स एंड नेविस और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस हैं।
यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से जुड़े छोटे द्वीप जो कॉमन वेल्थ में नहीं हैं, लेकिन अभी भी रानी को राज्य के प्रमुख के रूप में रखा है।
ये बहुत सारे हैं मगर कुछ ये है केमैन आइलैंड्स, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स, बरमूडा, दी कुक आइलैंड्स, जिब्राल्टर, फॉकलैंड आइलैंड्स और तुर्क एंड कैकोस शामिल हैं।
क्या इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कभी भारत आई थी?
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय 21 जनवरी 1961 में भारत आयी थी इसके बाद वो कुछ दिन पाकिस्तान में गुज़ारने के बाद फरवरी माह में वापिस भारत आयी थी। अपनी इस यात्रा दौरान वह गणतंत्र के उत्सव पर राजकीय अतिथि के रूप में शामिल हुई थी, इस दौरान देश के राष्टपति स्व. डॉ राजेंद्र प्रसाद थे। उन्होंने अपनी 1961 की प्रथम भारत यात्रा के दौरान वाराणसी, कलकत्ता, मुंबई,अहमदाबाद, बैंग्लोर आदि शहरों का पर्यटन किया था।
उल्लेखनीय है की, महात्मा गांधी की 13 वी पुण्यतिथि पर वो उन्हें श्रद्धांजलि देने साबरमती आश्रम गयी थी।
साभार-facebook |
इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ का 96वर्ष की उम्र मे दुखद निधन हो गया, यह समाचार दुखद है, समाचार दुखद इसलिए भी है की महारानी एलिजाबेथ बेहद मजबूत व्यक्तित्व वाली महिला थी, 1952 मे इंग्लैंड के राजा और इनके पिता जॉर्ज की मृत्यु के बाद और द्वितीय विश्व यूद्ध के बाद आर्थिक रूप से बर्बाद इंग्लैंड महारानी एलिजाबेथ को शाशन करने के लिए मिला, युग बदलाव का था, राजतंत्र के प्रति उस ज़माने मे लोगो के मन मे विश्वास की कमी थी, विकट परिस्थितियों मे इंग्लैंड मे राजनैतिक अस्तिरथा भी थी, इन सब के बीच महारानी अपने विवेक से सभी मुश्किलों पर विजय पाते हुवे अलग अलग राजनैतिक पार्टियों को साथ ले कर इंग्लैंड को मजबूत किया और आगे ले कर आयी, महारानी होते हुवे भी आप का जीवन संघर्षो से भरा रहा, आप का जीवन लोगो को विकट परिस्थितियों मे दृढ़ रह कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा!
एक महारानी को हृदय से नमन, भगवान् आप की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें, ॐ शांति!