e-shram card benefits in hindi/e shram card self registration/ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan/ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

 e-shram card benefits in hindi/e shram card self registration/ई   श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan/ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

 

प्रिय पाठको,
इस पोस्ट में में आपको e-shram कार्ड के फायदे क्या है ? इसे कोन बना सकता है? e-shram portal पर इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है ? 
के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूँ|

eSHRAM पोर्टल के उद्देश्य

eSHRAM पोर्टल के उद्देश्य

• निर्माण कामगारों, प्रवासी कामगारों, गिग और प्लेटफार्म कामगारों, स्ट्रीट वेंडरों, घरेलू कामगारों, कृषि कामगारों आदि 
  सहित सभी असंगठित कामगारों (यूडब्ल्यू) का एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करना, जिन्हें आधार से जोड़ा जाएगा।
• असंगठित कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा सेवाओं की कार्यान्वयन दक्षता में सुधार करने के लिए। (ii) सामाजिक 
  सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो यूडब्ल्यू के लिए MoLE द्वारा प्रशासित किया जा रहा है और बाद में अन्य मंत्रालयों 
   द्वारा भी चलाए जा रहे हैं।
• पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों
  के संगठनों के साथ एपीआई के माध्यम से उनके द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी 
  योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना।
• प्रवासी और निर्माण कामगारों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता।
• भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस 
  उपलब्ध कराना।

ईश्रम (NDUW) पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है?

• निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण करा सकता है:
एक असंगठित कार्यकर्ता (UW)।
• आयु 16-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• ईपीएफओ/ईएसआईसी या एनपीएस (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य नहीं है
असंगठित श्रमिक कौन है?
• कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में घर पर काम करने वाला, स्वरोजगार करने वाला या मजदूरी करने वाला कर्मचारी है,
 जिसमें संगठित क्षेत्र का एक कर्मचारी भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या सरकार का नहीं है।
 कर्मचारी को असंगठित श्रमिक कहा जाता है।

पंजीकरण के लिए क्या आवश्यक है?

पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित की आवश्यकता है:
• आधार संख्या
• मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है।
• IFSC कोड के साथ बचत बैंक खाता संख्या

Key Highlights Of E Shram Card

पोर्टल का नाम 
     e Shram Card
किस ने लांच किया     भारत सरकार
लाभार्थी     देश के श्रमिक
उद्देश्य    सभी श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना
आधिकारिक वेबसाइट    यहां क्लिक करें
साल     2022

 e-shram card benefits in hindi( e shram कार्ड के फायदे क्या है)

ई-श्रम कार्ड हासिल करने वाले मजदूरों को देश में कहीं भी रोजगार पाना आसान हो जायेगा. डाटा बेस में उनसे जुड़े आंकड़े होने की वजह से उन्हें काम पाने में प्राथमिकता मिल सकेगी.ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा. पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक यदि दुर्घटना का शिकार होता है तो मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. वहीं, अगर श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होता है तो इस बीमा योजना के तहत वह एक लाख रुपये का हकदार होगा. इस कार्ड की मदद से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्वरोजगार करने वालों के लिये राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, आयुष्मान भारत, बुनकरों के लिये स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
 

जानें- क्या है ई श्रम कार्ड की सेल्फ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
  • इसके होम पेज पर जाकर रजिस्टर ऑन ई-श्रम Register on E-shram के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा.
  • इस पेज पर अपना आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोर्ड, ईपीएफओ और ESIC मेंबर स्टेटस दर्ज करें.
  • अब मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के विकल्प को चुनें.
  • इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में टाइप करें.
  • अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सैलरी, उम्र दर्ज करनी होगी.
  • फॉर्म पूरा भरे जाने पर आपको इसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने के पश्चात सबमिट बटन को क्लिक करें.
  • अब आपके आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है.

 

 

Leave a Comment