बसंत पंचमी की महिमा।Basant Panchami Ki Mahima In Hindi।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जिस प्रकार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही सभी देवता, राक्षस, यक्ष, गंधर्व आदि राशि में प्रवेश से ऋतुओ के राजा बसंत की शुरुआत होती है। वैसे तो बसंत मास की पूरी अवधि का काफी महत्व है, लेकिन इसका आरंभ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का जन्मदिन मनाया जाता है। बसंत ऋतु को “मधुमास” भी कहा जाता है, क्योंकि इस दिन के बाद न तो अधिक सर्दी पड़ती है और न अधिक गर्मी।