AMAR SHAHID BHAGAT SINGH (अमर शहीद भगतसिंह )

Table of Contents

अमर शहीद भगत सिंहAMAR SHAHID BHAGAT SINGH। भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर।

“वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नहीं मार सकते। मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन मेरी आत्मा को वे नहीं कुचल पाएंगे।”

देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।



AMAR SHAHID BHAGAT SINGH (अमर शहीद भगतसिंह )

भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब में हुआ। भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में भगत सिंह का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया है। मात्र 23 साल की उम्र में भगत सिंह देश के लिए शहीद हो गए। शहीद भगत सिंह बचपन से ही देशभक्ति में ओत-प्रोत थे। ब्रिटिश शासन के खिलाफ भगत सिंह ने युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।भगत सिंह ने वर्ष 1926 में नौजवान भारत सभा की स्थापना की और देश को ‘इंकलाब जिंदाबाद‘ का नारा दिया। लेकिन एक ब्रिटिश आधिकारिक की हत्या के बाद 23 मार्च 1931 को उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ भगत सिंह को फांसी की सजा दी गई।

AMAR SHAHID BHAGAT SINGH (अमर शहीद भगतसिंह )


अमर शहीद भगत सिंह जीवन परिचय

भगतसिंह का पूरा नामBHAGAT SINGH SINDHU
Bhagat Singh Birthday (DOB)27 सितंबर सन् 1907
शहीद हुए तब आयु (उम्र)23 साल
Bhagat Singh birth place (जन्मस्थान)बांगा गाँव ल्यालपुर जिला (अब पाकिस्तान में)
Bhagat Singh death (मृत्यु)23 मार्च सन् 1931
Bhagat Singh Mother (माता)विद्यावती कौर
Bhagat Singh (पिता)किशन सिंह
Bhagat Singh Brother (भाई)6 – राजिंदर सिंह, कुलबीर सिंह, जगत सिंग, प्रकाश सिंह, अमर सिंह, रणवीर सिंह, कुलतार सिंह
बहन1 – शंकुलता कौर
भगत सिंह की पत्नीशादी नहीं की (देशप्रेमी)

AMAR SHAHID BHAGAT SINGH (अमर शहीद भगतसिंह )

FB IMG 1648013123403

FB IMG 1648013133282
AMAR SHAHID BHAGAT SINGH (अमर शहीद भगतसिंह )

शहीद ए आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रदांजलि अर्पित करता हूँ।
महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन वृत्तांत को पढिये……….CLICK HERE

1 thought on “AMAR SHAHID BHAGAT SINGH (अमर शहीद भगतसिंह )”

Leave a Comment