About Us

गंकेश्वर महादेव  का मंदिर की गौद में बसा है मेरा प्यारा गाँव पालड़ी एम|

About Us

अरावली की हसीन वादियों की गौद में बसा है मेरा प्यारा गाँव पालड़ी एम।यह भारत के राजस्थान राज्य के सिरोही जिले की शिवगंज तहसील का एक ग्राम पंचायत मुख्यालय है।

गंकेश्वर महादेव  का मंदिर
About Us

मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ।ईश्वर ने मेरे क्षेत्र को अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता सेे नवाजा है। मेरा बचपन गांव के इसी प्राकृतिक मनोहर सुंदर वातावरण में गुजरा।यहां पर पहाड़ी पर सुंदर बांध, अति प्राचीन गंकेश्वर महादेव  का मंदिर,सुप्रसिद्ध आम्बेश्वर महादेव मंदिर गांव में भूतेश्वर महादेव मंदिर ,सांवलिया जी का सुंदर मंदिर आदि स्थित है। मेरी प्राथमिक शिक्षा गांव केे ही सरकारी विद्यालय से पूरी हुई।

About Us-जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री से शिक्षा पूर्ण की|

इसके बाद मेरा चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कालंद्री के लिए हुआ। जहां से मैंने उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा पूर्ण की ।यह एक आवासीय विद्यालय था।जहां मेरी लाइफ हॉस्टल में गुजरी ।वहांं गुजारा समय मेरे जीवन का बेहतरीन अनुभव था । वहां पर मैंने बिना किसी भेदभाव व ऊंच-नीच की बुराइयों से परे,सभी जातियों व धर्मों का सम्मान करते हुए अपने अजीज यारोंं के साथ विज्ञान विषय के साथ उच्च माध्यमिक तक की शिक्षा पूर्ण की।

वहां के गुरुजनों का आशीर्वाद सदैव मुझ पर रहा। वहीं से पर्यावरण संरक्षण व समाज सेवा का जज्बा मुझेे लगा। इसके बाद विज्ञान में स्नातक हेतु मैंने सिरोही के पीजी कॉलेज में प्रवेश लिया। जहां से मैंने अपनी स्नातक विज्ञान विषय (BSc) पूर्ण की। तत्पश्चात मैंने शिक्षा मेंं स्नातक हेतु जम्मू विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में प्रवेश लिया।

ईश्वर ने आज तक मुझे उसके बनाए सुंदरतम प्राकृतिक वातावरण में ही रखा इस कारण पर्यावरण की सुंदरता का प्रभाव मेरे जीवन पर गहरा पडा ।वर्तमान की परिस्थितियों को जब देखता हूं व पर्यावरण की समस्याओं के बारे में विभिन्न माध्यमोंं से सुनता हूं। तो मन को गहरा दुुख होता है कि मनुष्य जाति आकाश की ऊंचाइयों को तो छू रही है,किंतुुु पर्यावरण को हानि पहुंचा कर।

IMG 20210913 081234
Aravalli

अतः मैंने यह ब्लॉग पर्यावरण चेतना जगाने हेतु शुरू किया है।जिसमें मैं प्रकृति की सुंदरतम रचनाओं पर लेख लिखूंगा ।व लोगों को अच्छी जानकारी इस ब्लॉग के माध्यम से उपलब्ध करवाऊंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है, लोगों को मेरा यह ब्लॉग पसंद आएगा। मैं इस ब्लॉग में भूगोल, इतिहास, विज्ञान, संस्कृति, राजनीति व अन्य उपयोगी टॉपिक्स पर लेख लिखूंगा। व ज्ञान का प्रसार प्रचार करूंगा।

Leave a Comment