5 बेहतरीन बिजनेस आईडियाज।5 BEST BUSINESS IDEAS।

5 बेहतरीन बिजनेस आईडियाज।5 BEST BUSINESS IDEAS IN HINDI।BEAUTY PARLER।KIRANA SHOP।AUTOMOBILE SERVICE CENTRE।EVENT MANAGEMENT।BLOGGING।

इस बढ़ती हुई बेरोजगारी में हर कोई अपना स्वयं का व्यापार शुरु करना चाहते है। लेकिन ज्यादा पैसा न होने के कारण व्यापार शुरु करने से डरते है।

लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे व्यापार के नाम बताऊंगा जिससे आप कम लागत में आरंभ करके प्रतिदिन बड़ी धनराशि बड़े ही आसानी से कमा सकते है

शुरु करने से पहले आपसे एक अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और शेयर  जरूर करें।

चलिए आपको कुछ बेहतरीन छोटे बिजनेस आइडिया बताते है:

1. ब्यूटी पार्लर(BEAUTY PARLER): एक्सपर्ट का मानना है कि ब्यूटी और वेलनेस इंडस्ट्री में भारत दुनिया मे दूसरा पायदान में खड़ा है। अनुमान किया जा रहा यह आंकड़ा आने वाले सालों में पांच गुना हो जाएगा।

Beauty parler

और क्यों नही होगा?

लड़की हो या लड़का हर कोई अपने आपको खूबसूरत देखना चाहते, इसलिए खूबसूरत दिखने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर को ही प्राथमिकता देते है। हमारे देश 1.3 बिलियन जनसंख्या वाला देश है। और इनमें ज्यादातर युवा है। युवा वर्ग वर्तमान समय में अपनी सुंदरता पर अधिक खर्च कर रहा है। शादियों में लोग ब्यूटी पार्लर में हजारों रुपया खर्च करके अपने आप को सुंदर दिखाने की कोशिश करते हैं। इसलिए यह फील्ड बेहद ही शानदार है।

इससे आपको अंदाजा हो गया होगा की इस फील्ड में कितना पोटेंशियल है। और आप इसका कैसे फायदा उठा सकते है। इसमें ज्यादा कुछ इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नही परंतु कमाई शानदार है।

2. किराने की दुकान(KIRANA SHOP): किराने का व्यापार एक एवर ग्रीन, कभी खत्म न होने वाला व्यापार आइडिया है। इस बिजनेस को करने के लिए  आपको ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं।

Kirana shop

लेकिन इस व्यापार के लिए कुछ बात ध्यान रखना आवश्यक और वह है, आप जहां भी किराने की दुकान शुरु करना चाहते है। वहां ज्यादा लोगो का आना जाना हो तो अच्छा है। भीड़ भाड़ वाली जगह पर किराना दुकान करना एक बेहद ही उत्तम विचार होगा।

दुकान के सामने पार्किंग के लिए थोडी जगह होना जरूरी है। और सबसे बड़ी बात आस पास में दूसरी बड़ी किराने की दुकान न हो तो अच्छा है।

3. ऑटोमोबाइल सर्विस: आप शायद अनुभव कर रहे होंगे की पहले के जमाने मे कितनी साईकल, रिक्शा आदि थे, मगर अभी सारे चेंज हो रहा है, लगभग हर घर में एक मोटरसाइकिल, स्कूटी बगैरह है। और आने वाले कुछ समय मे यह आंकड़ा तेजी से बढ़ने वाला है।

Auto service centre

ऐसे में ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर शुरु करके आप अच्छी खासी  कमाई कर सकते है। व्यापार शुरु करने से पहले आपको 3 माह से लेकर एक साल तक सीखना पड़ेगा।

4. इवेंट मैनेजमेंट: वर्तमान समय में इवेंट मैनेजमेंट का व्यापार एक बेहतरीन ऑप्शन युवाओं के लिए हो सकता है। युवा जो creative mind हो और कुछ नया करने की फिराक में रहते हैं,वे इस फील्ड में आगे बढ़ने पर विचार कर सकते हैं। आजकल लोगों के पास पैसा तो होता है लेकिन समय नहीं होता, इसलिए वे इन प्रोग्राम्स को अच्छे से प्रबंध नहीं कर पाते हैं।अगर सभी सुविधाएं उन्हें एक ही व्यक्ति द्वारा उपलब्ध करवा दी जाए तो वे इसे अपनाने में कोई हर्ज नहीं करते है। महानगरों व बड़े शहरों में इवेंट मैनेजमेंट रोजगार का एक बेहतर ऑप्शन युवाओं के लिए साबित हो सकता है।

Event managment

अभी के ज़माने में ज्यादातर लोग व्यस्त होने के काराण किसी भी फंक्शन कंडक्ट करने के लिए इवेंट मैनेजर को हयर करते है। आप भी दूसरे लोगो के तरह इस बिजनेस में अपने हाथ आज़मा सकते है।

5. ब्लॉगिंग: छोटा बिजनेस में से ब्लॉगिंग के बिजनेस एक अच्छी बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। क्योंकि इस बिजमेस शुरु करने के लिए लगभग न के बराबर पैसा लगता है। परंतु कुछ ही दिन बाद आपको अच्छी खासी कमाई हो सकता है।

Blogging

लेकिन रुकिए, अगर आपको लिखने में मज़ा आता है और वह आप दूसरे लोगो के साथ शेयर करना चाहते है तो ब्लॉगिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

लेकिन एक बात ध्यान रखे यह एक लांग टर्म बिजनेस आइडिया है। ब्लॉगिंग के बिजनेस के सक्सेस होने के लिए कम से कम एक साल देना ही होगा।

दोस्तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो शेयर करना न भूले और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और ज्यादा जानकारी के लिए और दूसरा महत्वपूर्ण आर्टिकल के लिए मेरा प्रोफाइल चेक करके हमे फॉलो करें।

धन्यवाद!

Leave a Comment