10 बेवकूफी भरे कारण जो संतानों में दरार उत्पन्न करते है।
मां बाप की बेवकूफी की वजह से भाई-भाई बन जाते हैं दुश्मन :—
साभार-pixel |
1. मां -बाप का किसी एक बेटे के प्रति ज्यादा झुकाव रखना ।
2. अपने ही बेटों में अधिक कमानेवाले को ज्यादा मान देना, कम कमाने वाले को ताना देना ।
3. अपने ही बेटों की पत्नियों अर्थात बहुओं में भेदभाव करना ।
4. शहरी बहू को ज्यादा मान देना और ग्रामीण बहू को तिरस्कार की भावना से देखना ।
5. अपने ही बेटों के बच्चों से अर्थात पोता पोती से भी भेदभावपूर्ण व्यवहार करना ।
6. एक बेटे के बच्चे को ज्यादा प्यार और दूसरे बेटे के बच्चों में नुक्स निकालना ।
7. समय रहते बेटों के अधिकारों व संपत्ति का बंटवारा न करना।
8. बंटवारे में भी दोहरा नजरिया अपनाना ।
9. एक बेटे से हर वक्त पैसे की मांग करना और दूसरे बेटे से कुछ न मांगना।
10. अपने बेटों की आर्थिक स्थिति व उनकी इच्छाओं का और उनके आत्मसम्मान का ख्याल न रखना । मैंने देखा है कि मां बाप अपने जीवन की पूरी पूंजी एक ही मकान को सजाने संवारने में में ख़र्च करने लगते हैं जबकि उन्हें अपने बच्चों की आर्थिक स्थिति देखकर अलग -अलग व्यवस्था रखनी चाहिए। बुढ़ापे में जब मां बाप शरीर से कमजोर हो जाते हैं और उनके बच्चे जवान व शादीशुदा हो जाते हैं तब संपत्ति का बंटवारा बहुत पेचीदा हो जाता है क्योंकि सारा पैसा एक ही मकान में लगा दिया गया होता है । इसलिए मां बाप को अपने जीवन में बहुत संभलकर अपनी संतान से एक समान व्यवहार करना चाहिए।माता पिता का भूलकर भी भेदभावपूर्ण व्यवहार करना परिवार में उनकी संतानों के हृदय में दरार पैदा कर देता है । तो यदि परिवार में भाई भाई के बीच दुश्मनी पैदा होने से बचानी है तो मां बाप को ही ये समझदारी दिखानी होगी जिससे बच्चों में आपसी प्रेम और विश्वास बना रहे ।