शेयर मार्केट में पैसा लगाते वक्त किसका ध्यान रखना जरूरी है?
आपने देखा होगा कि मार्किट में टिप्स tips वर्ड का अधिक बोलचाल है।
अभी ये टिप्स क्या होती है ? ओर इससे ब्रोकर और अमीर लोग पैसा कैसे कमाते है और आम आदमी इसमें कैसे फसता है? चलो देखते है।
साभार-pexel |
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मार्किट में उन शेयर को buy करते है जीस पर किसी की नजर नही होती।
ओर वह उस share ke बड़े बड़े लोट खरीद लेते है। जिससे उस शेयर का भाव ऊपर जाने लगता है।फिर वह लोग मार्किट में सबको बताते है कि यह शेयर का भाव कम समय में काफी ऊपर जा रहा है और यह बात एक इन्वेस्टर से दूसरे इन्वेस्टर तक पहुंचती है और यह news टिप्स के तरीके से काम करती है।
जब उस शेयर का भाव बहूत उपर चले जाता है तो अमीर लोग अपना प्रोफिट बुक कर लेते है और आम आदमी इस trap me फस जाता है।
इसलिए कहते है मार्किट में खुद कि रिसर्च करे टिप्स पर ध्यान ना de।