व्हाट्सएप वेब (what’s app web) का इस्तेमाल कैसे करें?।How to use what’s app web?।
what’s app and what’s app web.
व्हॉट्सएप एक बहुत ही लोकप्रिय चैट मैसेजिंंग एप्लीकेशन है। वैसे तो यह एप ही खास है, पर इसके कुछ जबरदस्त फीचर की वजह से यह और भी बेहतर हो जाता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ 5 फीचर्स के बारे में—
फीचर 1: लाइव लोकेशन:
व्हॉट्सएप की मदद से आप किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं। अगर आप किसी को (या कोई आप को) ढूँढ रहा है, तो यह फीचर काफी उपयोगी हो सकता है। अच्छी बात यह है कि आप जहाँ-जहाँ जायेंगे यह आपकी लोकेशन अपडेट करता रहेगा।
लाइव लोकेशन सेंड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिये—
Step 1: चैट स्क्रीन में सबसे नीचे ‘अटैचमेंट पिन’ जैसे दिखने वाले आइकॉन पर टैप कीजिये।
Step 2: अब जो विकल्प सामने आयें, उनमें से ‘Location’ पर टैप करें।
Step 3: अगर आप चाहते हैं कि अपनी वर्तमान लोकेशन सेंड हो तो ‘Send your current location’ पर टैप कीजिये (पर यह लोकेशन अपडेट नहीं होगी) अन्यथा ‘Share live location’ वाले आप्शन पर टैप कीजिये।
अब एक नयी विंडो खुलेगी, उसमें जो लिखा है उसे पढ़कर ‘Continue’ पर टैप कर दीजिएगा।
Step 4: अब आप यहाँ से यह चुन सकते हैं कि यह लाइव लोकेशन आपके मित्र (या किसी और को) कब तक अपडेट करते रहना है। जैसे— 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटे।
आप चाहें तो डिस्क्रिप्शन में कुछ नोट भी लिख सकते हैं। अब हरे रंग के send आइकॉन पर टैप कर दीजिये।
Step 5: जितना समय आपने चुना होगा, उतने समय तक यह लाइव लोकेशन अपडेट होती रहेगी। अगर आप चाहते हैं कि निर्धारित समय से पहले ही यह ऑफ़ हो जाये तो ‘Stop sharing’ पर टैप कर दीजिये।
फीचर 2: चैट में कोई शब्द या वाक्य सर्च करें:
अगर आपकी चैट काफी लम्बी हो चुकी है, और आपको कोई खास शब्द ढूँढना हो तो पूरी चैट खंगालने के काफी परेशानी होगी। इसलिए ऐसे समय में यह फीचर काम का है!
Step 1: ऊपर दायें कोने में नजर आ रहे तीन डॉट्स पर टैप कीजिये और फिर जो मेन्यु सामने आये उसमें ‘Search’ को चुनें।
Step 2: अब जो कुछ आपको सर्च करना हो उसे टाइप कर दीजिये और अगर वह शब्द (या वाक्य) चैट में कहीं है, तो वह पीले रंग से हाईलाइट हो जाएगा।
फीचर 3: देखें आप किससे सबसे अधिक चैट करते हैं:
यह देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें—
Step 1: ऊपर बाएं कोने में नजर आ रहे तीन डॉट्स पर टैप कीजिये। जो मेन्यु खुले, उसमें ‘Settings’ पर टैप करें।
Step 2: अब ‘Data and storage usage’ वाले विकल्प का चयन करें।
Step 3: अब ‘Storage usage’ पर टैप करें।
Step 4: अब आप देख सकते हैं कि जिस कांटेक्ट का डेटा अधिक है, उसी से आपने सबसे अधिक गपशप की हैं! जैसे— नीचे स्क्रीनशॉट में ‘Mukesh Chg.’ के चैट डेटा 77.6MB है, जो कि इनमें सर्वाधिक है।
Step 5: आप चाहें तो किसी कांटेक्ट पर टैप करके यह भी देख सकते हैं कि उसने आपको कितने Message, Photos, Videos आदि भेजें हैं, और आप यह डेटा क्लियर भी कर सकते हैं ‘Free up space’ विकल्प पे टैप करके।
फीचर 4: डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप एक्सेस करें:
अगर आप चाहें तो what’s app web एप्लीकेशन या इसके डेस्कटॉप एप का भी उपयोग कर सकते हैं। बस कंप्यूटर पर व्हाट्सएप उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल का डेटा ऑन होना चाहिए और फोन में व्हाट्सएप अकाउंट होना चाहिए।
इसे पीसी में इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिये—
Step 1: ऊपर दायें कोने में तीन उर्ध्वाधर (horizontal) डॉट्स पर टैप कीजिये। जो मेन्यु सामने आये उसमें ‘WhatsApp Web’ आप्शन को चुनें।
Step 2: अब अपने डेस्कटॉप में व्हाट्सएप वेब ( WhatsApp Web)की वेबसाइट खोल लें। यहाँ आपको एक क्यूआर (QR) कोड नजर आएगा।
Step 3: स्टेप 1 में जो what’s app web आप्शन ओपन किया था, उससे आपको डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को कैमरे से स्कैन करना है।
स्कैन सफल होते ही आपके फोन पर एक मैसेज आएगा और अब आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप का आनंद ले सकते हैं!
फीचर 5: महत्त्वपूर्ण मैसेज को स्टार करें:
कई बार आपको कुछ अच्छी जानकारी मिलती है, पर जैसे ही नए मैसेज आते हैं वह काल के गाल में समा है। तो इसका हल मैसेज को स्टार करना हो सकता है—
Step 1: जिस भी मैसेज को आपको स्टार करना हो उसपर 3 सेकंड के लिए टैप कीजिये, जिससे वह चैट सेलेक्ट हो जाए।
फिर ऊपर दायें कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें। जो ड्रॉप-डाउन मेन्यु सामने आये उसमें ‘Star’ पर टैप करें।
स्टार किये गए मैसेज पर दायें कोने पर एक स्टार बन जाएगा।
Step 2: अब जब आपको इन Starred मैसेज को पढना हो, Chat टैब (होमपेज) पर जाइए और तीन डॉट्स पर टैप करके जो मेन्यु सामने आती है, उसमें ‘Starred messages’ पर टैप कीजिये।
अब आप यहाँ स्टार किये गए मैसेज देख सकते हैं—
Read more articles: