राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना क्या है?
200 मेधावी विद्यार्थियों के विदेश में उच्च अध्ययन का पूरा खर्च राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से उठाएगी। अर्थात यह योजना राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन करवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लाई गई है। इस योजना के माध्यम से ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड एवं स्टैनफोर्ड जैसे दुनिया के नामी 150 विश्वविद्यालय अथवा संस्थानों में अध्ययन कर उच्च शिक्षा अर्जित करेंगे राजस्थान के विद्यार्थी।
राजस्थान सरकार प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश के चुनिंदा प्रतिष्ठित 150 विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधाएं मुहैया करा रही है। गौरतलब है कि राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस (आरजीएस) योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधीजी की जयंती सद्भावना दिवस 20 अगस्त 2021 को की गई थी।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उच्च शिक्षा के प्रति दूरदृष्टि पर आधारित इस नवाचार से प्रदेश के अध्ययन, अध्यापन से जुड़े युवा, स्कॉलर, शोधार्थियों,विद्यार्थियों तथा शिक्षकगण आदि में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फ़ॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 :HIGHLIGHTS
योजना
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त 2021 को इस योजना की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने विस्तृत नियम बनाकर हाथोंहाथ यह योजना तत्काल लागू की। इस योजना के तहत ऑक्सफोर्ड,हार्वर्ड एवं स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे दुनिया की नामचीन 150 संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं post-doctoral स्तर पर अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान रखा गया है।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत इस दौरान अध्ययन हेतु स्कॉलर्स को यात्रा किराया, ट्यूशन फीस इत्यादि सहित संपूर्ण खर्चा राजस्थान की राज्य सरकार वहन करेगी।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में किन विषयों में प्रवेश लिया जा सकता है?राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत मानविकी(Humanities),समाज विज्ञान(Social Science), कृषि एवं वानिकी विज्ञान(Agriclture and Forest Science), प्रकृति एवं पर्यावरण विज्ञान(Nature and Environment Science), विधि(Law) विषयों के लिए 150,प्रबंधन एवं व्यवसाय प्रशासन(Managment And Business Administration) एवं अर्थशास्त्र एवं वित्त(Economics And Finance) के लिए 25 और विशुद्ध विज्ञान व जनस्वास्थ्य(Pure science and Public Health) विषयों के लिए 25 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन विषयों में स्थान रिक्त रह जाने की दशा में इंजीनियरिंग एंड रिलेटेड साइंस (अभियांत्रिकी एवं संबंध विज्ञान) मेडिसिन तथा एप्लाइड साइंस (औषध एवं व्यावहारिक विज्ञान) विषयों में अधिकतम 15 उम्मीदवारों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
महिला विद्यार्थी को इस योजना में 30% आरक्षण मिलेगा
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिवर्ष 200 मेधावी विद्यार्थियों में से 30 फ़ीसदी अवार्ड महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित कर 60 छात्रा स्कॉलर्स को विदेशी प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन की सुविधा सुलभ करवाई जाएगी। ध्यान रहे आवेदन से पूर्व आवेदकों का संबंधित विदेशी संस्थान में प्रवेश होना जरूरी है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 8 लाख रूपये से कम पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता से चयनित करने का प्रावधान रखा गया है।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में आवेदन कैसे करें?
आरजीएस पोर्टल पर आवेदन प्राप्त कर उम्मीदवारों का पोर्टल पर ही चयन किया जाता है। पात्र आवेदकों के 200 से अधिक आवेदन मिलने पर छात्रवृत्ति के लिए लाटरी के माध्यम से चयन किया जाता है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना से संबंधित आवेदन एवं अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट www.hte.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है। साथ ही किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए मेल आईडी rgs.cce@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।