राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना क्या है?
200 मेधावी विद्यार्थियों के विदेश में उच्च अध्ययन का पूरा खर्च राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से उठाएगी। अर्थात यह योजना राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन करवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लाई गई है। इस योजना के माध्यम से ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड एवं स्टैनफोर्ड जैसे दुनिया के नामी 150 विश्वविद्यालय अथवा संस्थानों में अध्ययन कर उच्च शिक्षा अर्जित करेंगे राजस्थान के विद्यार्थी।
राजस्थान सरकार प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश के चुनिंदा प्रतिष्ठित 150 विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधाएं मुहैया करा रही है। गौरतलब है कि राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस (आरजीएस) योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधीजी की जयंती सद्भावना दिवस 20 अगस्त 2021 को की गई थी।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उच्च शिक्षा के प्रति दूरदृष्टि पर आधारित इस नवाचार से प्रदेश के अध्ययन, अध्यापन से जुड़े युवा, स्कॉलर, शोधार्थियों,विद्यार्थियों तथा शिक्षकगण आदि में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फ़ॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022 :HIGHLIGHTS
योजना
राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त 2021 को इस योजना की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी। उच्च शिक्षा विभाग ने विस्तृत नियम बनाकर हाथोंहाथ यह योजना तत्काल लागू की। इस योजना के तहत ऑक्सफोर्ड,हार्वर्ड एवं स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे दुनिया की नामचीन 150 संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं post-doctoral स्तर पर अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान रखा गया है।