लिंकडइन क्या है? लिंकडइन पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? बेरोजगारों की यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कैसे मदद करता है?WHAT IS Linkedin?

हेलो दोस्तों नीलज्ञानसागर ब्लॉग में आपका स्वागत है,आज हम आपको LinkedIn Kya Hai और इसी के साथ LinkedIn Par Account Kaise Banaye के बारे में जानकारी देंगे तो हमे उम्मीद है पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी पोस्ट को पसंद करेंगे दोस्तों आप सब लोगों जानते है की आज का समय इंटरनेट का है और दुनिया के बहुत सारे लोग इंटरनेट का Use करते है।

हम इंटरनेट का यूज क्यों करते हैं?

हम इंटरनेट का Use क्यों करते है हम इंटरनेट का इस्तेमाल इसलिए करते है ताकि हम एक-दूसरे से Connected रहे और Social Media एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको बहुत सारे Friends मिलेंगे।

बहुत सी ऐसी बड़ी-बड़ी Companies है जो अपने Promotions के लिए Social Media प्लेटफॉर्म का Use करती है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Social Media Sites या Apps मिलेंगे उनमें से एक LinkedIn है| LinkedIn Ek Aisa social media platform hai Jis per job Dene Wale और job Lene Wale दोनों hi Tarah Ke client मौजूद rahte hain.

LinkedIn पर Account बनाना बहुत ही आसान है आप LinkedIn पर Free और Paid (पैसे देकर) Account भी बना सकते हो। आप जॉब Search करने के लिए LinkedIn का Use कर सकते है LinkedIn को ज्यादातर Professional लोग इस्तेमाल करते है|

अगर आप भी LinkedIn Account Kaise Banaye के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको इस Post में LinkedIn Account कैसे बनाते के बारे में आसान भाषा में समझायेगे। बस इसके लिए हमारी पोस्ट What Is LinkedIn In Hindi को शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।

LinkedIn Kya Hai

दोस्तों में आपको बता दू की LinkedIn Popular Social Sites में से एक है LinkedIn को 14 दिसम्बर 2002 में बनाया गया था और इसे 5 मई 2003 में Launch किया गया था। इस सोशल Networking Site का Use प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है|

LinkedIn दुनिया के Largest Professional नेटवर्क में से एक है हम सभी अच्छी तरह से जानते है की Facebook, Twitter जैसी बहुत बड़ी Social Sites इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद है फिर हम क्यों LinkedIn का इस्तेमाल करे तो हम आपके बता देते है की यहाँ पर आप Job को Search कर सकते हो|

इसमे एक बार आपका Resume Upload होने के बाद आप Company के Requirement के अनुसार किसी Company में जॉब के लिए Apply कर सकते हो, LinkedIn के 50 लाख से अधिक सदस्य है और 200 से ज्यादा देशों में है और हर 500 Company के अधिकारी इसमे शामिल है।


Linkedin क्या है सबसे पहले हम ये जानते है linkedin एक बेहतर तरीका है जिससे हम पूरे दुनियॉ के बारे मे जानकारी प्राप्त भी होती है और हम आसान तरीके के साथ किसी के साथ संपर्क भी कर सकते है किसी भी बड़ी बड़ी कंपनीया आपको यही पर मिलती है आप उनके साथ भी जुड़ सकते है linkedin के साथ जुड़कर आप अपनी पसंद की नौकरी भी खोज सकते है और साथ साथ पैसे भी कमा सकते हो।

Linkedin पर अकाउंट बनाने के चरण

Linkedin अकाउंट बनाने के लिए कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से Linkedin डाउनलोड कर लेना है।
  2. Linkedin डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको Linkedln SignUpपर क्लिक करना है। यहाँ पर आपको अपनी Phone No ओर Email डालना है, या अपने गूगल एकाउंट से कंटिन्यू करना है।
  3. अब आपको अपना FirstName ओर LastName डालना है,
  4. फिर आपको अपनी Location डालनी होगी।
  5. उसके बाद अपनी Education information डालनी होगी।
  6. अगर आप एक Employee है, तो आपको अपनी पास्ट जॉब एक्सपेरिएंस डालना है, या आप चाहे तो इसे Skip कर सकते है।
  7. आप चाहें तो अपनी प्रोफाइल फोटो डाल सकते हैं लेकिन यह अनिवार्य नहीं है
  8. प्रोफाइल फोटो डालने के बाद आपको Email-Verify करने बाद आपके सामने आपकी जॉब्स रिलेटेड एक पेज ओपन होता है
  9. दोस्तो यह आपका फाइनल स्टेप है, अगर आप जॉब सर्च करने के लिए लिंकेडलन पर आए है,
  10. आपका Linkedin प्रोफाइल Email-Verification के बाद बनाया जाएगा.

दोस्तों उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आपके लिए फायदेमंद भी होगी।इसी तरह की और पोस्ट और अपने आसपास की जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग की अन्य पोस्ट भी पढ़े।

Leave a Comment