यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के आसान तरीके।You Tube video viral tricks।
यूट्यूब वीडियो वायरल करने के आसान तरीके:-YouTube में Video Viral करना काफी आसान है। बस आपको कुछ बातो पर ध्यान रखकर Video Upload करना है, जैसे कि अगर आप कोई YouTube पे Video Upload कर रहे हैं,तो आपको अपनी I’d से अपलोड की हुई वीडियो को नही देखना है।इससे आपकी Video Viral नही होता है और इसके अलावा आपको अपनी YouTube video को Viral करने के लिए कोई भी Fake Apps या Website का Use बिल्कुल भी नहीं करना है नही तो इससे आपकी बंद हो सकती है और हा आपको ये भी ध्यान रखना है कि आपको दुसरो की विडीयो को Copy करके अपनी YouTube channel पे नही Upload करना है|नही तो इससे आपको YouTube channel पे Copyright Claim आ सकता है।
इसलिए इन सभी को ध्यान में रखना है तभी आपकी YouTube Video Viral हो पायेंगे।
यूट्यूब वीडियो वायरल करने के आसान तरीके इसके अलावा हम आपको ऐसे कुछ तरीका बता रहा हूं जिससे आप अपनी YouTube वीडियो को वायरल कर सकते हैं:-
1.Attractive Thumbnail बनाएं|
जब आप अपनी YouTube वीडियो में Attractive thumbnail बनायेंगे तो लोग आपको Video को अधिक देखेंगे जिससे कि आपकी YouTube पर अच्छे खासे Subscribers बढ़ने लगेंगे।
2.Regular Video Upload करे |
चाहे आपकी वीडियो पे Views आए या न आए आपको लगाकर रोजाना 1- 2 Video पब्लिश करते रहना है।
3.अपनी यूट्यूब पर कुछ हटके Post डाले – दुसरो से कुछ अलग Type की Video Upload करे। तभी आपकी Video Viral होने का चांस बढ़ेंगे। क्योंकि लोगो को हमेशा कुछ नया और यूनिक Content वाली ही Video को देखना पसंद होता है और ऐसे ही type की ही Video Viral हो पाती है।
4.अपनी YouTube पर कोई एक Category पे Video बनाकर Publish करे।
5.youtube पर live आकर अपनी Audience से बाते करना है और अपनी Viewers की प्रोब्लम को solve करना है।इससे आपकी जितने भी New Viewers होंगे वो भी आपके YouTube channel को Subscribe कर लेंगे जिससे की आपकी सबक्राइबर बढ़ने का Chance हो जाता है।
6.YouTube पर वीडियो पब्लिश करने का एक सही time fix कर लेना है और आपको ऐसा Time पर Video Publish करना है जिस Time पर ज्यादा Viewers Active रहे। इससे आपकी Video Viral होने का काफी ज्यादा Chance बढ़ जायेंगें और जब आपकी वीडियो पे वायरल हो जायेंगे तो खुद ही खुद आपकी सब्सक्राइबर बढ़ने लग जायेंगें।
7.Contant is King– हमेशा यूट्यूब वीडियो बनाते समय यह ध्यान रखें जिस विषय पर आप यूट्यूब वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं उस विषय से संबंधित लगभग सभी सामग्री आसान शब्दों में प्रस्तुत करने की कोशिश करें ताकि देखने वाले दर्शकों को वह आसानी से समझ आ सके। क्योंकि यूट्यूब वीडियो वायरल होने में सबसे बड़ी भूमिका उसके content की होती है।बिकॉज कंटेंट इज ऑलवेज किंग।
8.You Tube वीडियो डिस्क्रिप्शन में content की जानकारी अवश्य दें।
दोस्तों आपको यूट्यूब वीडियो वायरल करने की यह ट्रिक पसंद आई होगी।आप इन आसान तरीकों का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं। क्योंकि google अपने search में उस content को प्राथमिकता देता है जो सरल एवं पूर्ण जानकारी दे रहा हो। क्योंकि एक बार google search में आपके यूट्यूब चैनल को दिखाने पर अगर दर्शक उस पर रुक रहा है, उस वीडियो को पूरा देख रहा है तो आपका यूट्यूब चैनल google search में ऊपर रैंक करता है।
यूट्यूब और ब्लॉगिंग दोनों की ही बात करूं तो दोनों में ही अगर आप सोचते हैं कि अगर आप बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है इसका कोई निश्चित समय नहीं है। आप जल्दी हो भी सकते हैं और जल्दी नहीं भी हो सकते हैं।इसलिए सोच समझकर तय करना कि आपको दोनों में से क्या चुनना है।तय करने में आपको ज्यादा समय लगता है तो आप ले सकते हैं पर फैसला आपको सूझबूझ से ही लेना पड़ेगा।
तो दोस्तो इस तरीके से आप आसानी से अपनी YouTube Video को Viral कर सकते हैं धन्यवाद।