#युवा_नेता_बनने_की_विधि. .
युवा नेता बनने के लिए कुल लागत/इन्वेस्टमेंट : 15 से 20 लाख।
युवा Leader बनने के लिए आवश्यक सामग्री।
एक Scorpio दस-बारह लाख की ।।
सफ़ेद कलफ लगे कुर्ते-पजामे, सफ़ेद लिनेन के शर्ट पेंट ।।
सोने की 2 चेन ।।सोने की अंगूठी-ब्रेसलेट ।।आई फोन ।।
ब्रांडेड जूते-सेंडिल ।।ब्रांडेड कलाई घडी ।।
1 चश्मा Ray ban का ।।क्लासिक का सिगरेट पैकेट ऑफर करने के लिए ।।
रजनीगंधा का डिब्बा ।। 4-6 जी हुजूरी करते चेले..
यह भी पढ़े- हाँ, मैं शराब पीता हूं और मैं तुम्हें भी शराब पीना सिखाना चाहता हूं।
युवा नेता कैसे बने?।How to become a young Leader?।
अपने Scorpio के नंबर प्लेट में नंबर की जगह अपनी पार्टी के झंडे का चिन्ह बनवाये और अपने 4-6 चेलो को अपनी Scorpio में सदैव बैठा कर रखे।। Scorpio में बैठ के मोबाइल कान में ही लगा के रखे..
भले ही आप काले हो और ये वस्त्र आप पर जमे नहीं पर अपनी देह को सफ़ेद कुर्ते-पजामे और सोने के आभूषण से सुसज्जित करे..
और किसी भी एक बड़े नेता के इर्द गिर्द परिक्रमा प्रारम्भ करे..
अपने नेता को प्रसन्न करने के लिए “मंच-माइक-माला” की यथासंभव ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थाये करे..
नेता जी के आगे पीछे घूमते हुए उनकी “सेवा-पूजा” करते रहे, अपने नेता जी के साथ और उनके भी नेता जी के साथ फोटो खिंचवा कर घर एवं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में लगावे..
हर छोटे बड़े कार्यक्रम, त्यौहार, जन्मदिन पर पूरे शहर में फ्लेक्स लगवाये..
मीडिया के लोगो से सेटिंग कर अपनी फ़ोटो अखबारो में छपाते रहे..
समय समय पर अपने क्षेत्र में
चतुर्थ श्रेणी के सरकारी अधिकारियों पर रौब झाड़ते रहे..
भले ही घर का आटा भी पिसवाने नहीं गए हो पर लोगो से मिलकर उनके काम करे।
भले माता पिता की रत्ती भर सेवा और प्यार से बात न की हो पर लोगो से हमेशा हाथ जोड़कर और कोमलता से ही बात करे।
अपने छर्रे तमंचो के छोटे फ़ोटो भी साथ में फ्लेक्स पर लगवाते रहे और नास्ता पानी की व्यवस्था कराते रहे तभी वो आपके आसपास मंडराएंगे।
भले ही कितने पापी हो और बचपन से मंदिर नहीं गए हो पर समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ और भंडारों में अपनी उपस्थिति और भजन का आयोजन कराते रहे । ध्यान रखे इसमें भी होर्डिंग बाजी जरुरी है।
भजन आयोजन में भले ही आवाज फटे बाँस जेसी हो पर कभी कभी भजन भी गायें।
मोबाइल के साथ, कभी दाढ़ी में, काले चश्मे में, तिलक लगाकर हाथ जोड़े हुए फ़ोटो फ्लेक्स पर लगाते रहे ताकि जनता हर रूप में पहचानने लगे।
प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और ध्यान रखे की पेपर की फोटो और टीवी न्यूज़ में आप ज्यादा दिखे…. इसके लिए थोडा ख़र्च भी करें ..ताकि आप मीडिया में दीखते रहें।
रैली में लोगो की गाडी में 100 रुपये का पेट्रोल भरा कर नाश्ता पानी करा के रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगो को इक्ठ्ठा करने की जुगाड़ करे।
*वादे ,झूट और आश्वासन देंना सीखे।
लो जी अब तैयार हैं शहर का एक और युवा नेता..
ये 15 से 20 लाख लागत नहीं इन्वेस्टमेंट है कोई पद मिलने पर इसका 1000 गुना रिटर्न पक्का है.
एक बार सफलता मिलने पर नेतागिरी आपकी खानदानी जायदाद बन जाएगी !!!
😊😊😊
युवा Leader बनकर नेतागिरी करने वाले नेता लोगों को समर्पित।
😂😀😂😀
युवा Leader एक व्यक्ति होता है जो अपनी उम्र के अनुसार युवा होता है और राजनीति में अपना दायित्व निभाता है। युवा नेता नई पीढ़ी को लेकर राजनीतिक मामलों में उनकी बातचीत करते हैं और युवाओं की मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वे युवाओं के लिए समाज और राजनीति के मुद्दों को समझाने का अधिकार रखते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। युवा नेताओं को नए विचारों और नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वे समाज की समस्याओं को अधिक सकारात्मक ढंग से हल कर सकें।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://accounts.binance.com/sk/register?ref=W0BCQMF1