मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक यूनिवर्सल health scheme(MUKHYAMANTRI CHIRANJIVI HEALTH SCHEME-A UNIVERSAL HEALTH SCHEME) में हुए नए बदलाव जानिए

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम (MUKHYAMANTRI CHIRANJIVI HEALTH SCHEME- A UNIVERSAL HEALTH SCHEME) में हुए नए बदलावो को जानिए

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा(Free Medicines(, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच(Free Check Up) के साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  लागू करने में राजस्थान यूनिवर्सल हेल्थ(Universal Health) उपलब्ध कराने वाला अग्रणी राज्य बन गया है। योजना से लगभग एक करोड़ 33 लाख परिवार जुड़ चुके हैं तथा सिर्फ 9 माह में ही 7 लाख41 हजार से ज्यादा लोगों ने लगभग 930 करोड रुपए के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त की है।


आगामी वर्ष से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार सालाना ₹5 लाख की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर ₹10 लाख कर दिया गया है। योजना का दायरा और व्यापक करते हुए आगामी वर्ष से कॉकलेयर इमप्लांट्स, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लड, प्लेटलेट, प्लाजमा ट्रांसफ्यूजन, लिंब प्रोस्थेसिस(Bone Cancer) का निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा। इस योजना के लाभ से कोई भी असहाय अथवा निराश्रित परिवार वंचित न रह जाए यह सुनिश्चित करने हेतु जिला कलेक्टर को अधिकृत किया जा रहा है।ताकि किसी ऐसे व्यक्ति का चिरंजीवी कार्ड न होने पर भी वे उसका निशुल्क उपचार कराने के लिए संबंधित चिकित्सालय को निर्देश दे सके। एवं भविष्य के लिए उस परिवार का चिरंजीवी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

2 अक्टूबर 2011 को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना और वर्ष 2013 में राजकीय चिकित्सा संस्थानों में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना आरंभ की गई थी। अब राज्य के सभी श्रेणी के राज्य चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी एवं आईपीडी सुविधाएं भी समस्त प्रदेशवासियों के लिए पूर्णता निशुल्क अर्थात फ्री एवं कैशलेस रहेगी। 

इस प्रकार और भविष्य में सरकारी अस्पतालों जैसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी तथा सब सेंटर में बिना किसी खर्च के पूरा इलाज कैशलेस होगा। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां एवं जांच  कि अतिरिक्त सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।

चिरंजीवी योजना में दुर्घटना बीमा राशि कितनी मिलती है?

दुर्घटनाओं को कम करने और दुर्घटना हो जाने की स्थिति में परिवार को संबल देने के लिए लागू मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित परिवार को ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर  अब निशुल्क उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवं मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का आपस में क्या संबंध है?

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की गई है। इस पर 2500 करोड़ रुपए वार्षिक का व्यय किया जाएगा। मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना से सभी तरह की सेवाएं प्राप्त करने के साथ-साथ शिकायतों के त्वरित निस्तारण की सुविधा भी मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजनान्तर्गत पात्रता

योजनार्न्तगत पात्र परिवार दो प्रकार की श्रेणियों में विभक्त किया गया है-
1.निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः- 
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र 
परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान 
सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य 
सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार
सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 
2011 के पात्र परिवारराज्य के सरकारी 
विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में 
कार्यरत संविदा कार्मिकलघु सीमांत कृषक 
एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त
 करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार 
निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।

2.रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान 
   कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-
राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की 
श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर 
नही है। तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ 
नहीं ले रहे है। वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत 
अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान 
कर योजना का लाभ ले सकते है। 
प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा 
वहन किया जायेगा।

Mukhya Mantri Chiranjeevi 
Swasthya Bima Yojana

 

राजस्थान राज्य  के सभी निवासियों को स्वास्थ्य 

बीमा (Health Insurance) का लाभ देने के लिये  

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 1 मई 2021 

से शुरू की जा रही है।  इस योजना के अंतर्गत 

पंजीकरण (registration) करवाने हेतु निम्नलिखित 

लिंक पर क्लिक करे। 

Click Here

 

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन 

कराने हेतु प्रक्रिया 

Click Here

अधिक जानकारी या किसी प्रकार की सहायता हेतु 

निम्नलिखित मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते है –

 Toll Free No. -18001806127 

 

 

मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

 से सम्बद्व 

चिकित्सालयो की सूची एवं इलाज के पैकेज

 देखने हेतु 

 निम्न लिंक पर क्लिक करे |

 

Click Here for Hospitals List 

 

Click Here for Packages List

Leave a Comment