नॉबेल विजेता रविंद्र नाथ टैगोर के 10 प्रेरणादायक कथन। 10 MOTIVATIONAL QUOTES BY RAVINDRANATH TAGORE।
आज की नीलज्ञानसागर ब्लॉग पोस्ट में हम रविन्द्रनाथ टैगोर की 10 प्रेरक वाह प्रेरणादायक विचार पढेंगे। वो एक एक रचनाकार होने के साथ साथ एक समाजसेवक भी थे। उनको गीतांजलि के लिए नोबेल पुरस्कार(NOBEL PRIZE) से भी सम्मानित किया गया था।
नॉबेल विजेता रविंद्र नाथ टैगोर के 10 प्रेरणादायक कथन।10 MOTIVATIONAL QUOTES BY RAVINDRANATH TAGORE। |
1.सिर्फ तर्क करने वाला दिमाग एक ऐसे चाक़ू की तरह है जिसमे सिर्फ ब्लेड है. यह इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है।
2.कट्टरता सच को उन हाथों में सुरक्षित रखने की कोशिश करती है जो उसे मारना चाहते हैं।
3.पंखुडियां तोड़ कर आप फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा करते।
नॉबेल विजेता रविंद्र नाथ टैगोर के 10 प्रेरणादायक कथन।10 MOTIVATIONAL QUOTES BY RAVINDRANATH TAGORE। |
4.मित्रता की गहराई परिचय की लम्बाई पर निर्भर नहीं करती।
5 .हर बच्चा इसी सन्देश के साथ आता है कि भगवान अभी तक मनुष्यों से हतोत्साहित नहीं हुआ है।
6.जो कुछ हमारा है वो हम तक आता है ; यदि हम उसे ग्रहण करने की क्षमता रखते।
7.मैं एक आशावादी होने का अपना ही संसकरण बन गया हूँ. यदि मैं एक दरवाजे से नहीं जा पाता तो दुसरे से जाऊंगा- या एक नया दरवाजा बनाऊंगा. वर्तमान चाहे जितना भी अंधकारमय हो कुछ शानदार सामने आएगा।
नॉबेल विजेता रविंद्र नाथ टैगोर के 10 प्रेरणादायक कथन।10 MOTIVATIONAL QUOTES BY RAVINDRANATH TAGORE। |
8.यदि आप सभी गलतियों के लिए दरवाजे बंद कर देंगे तो सच बाहर रह जायेगा।
9 .हम ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें, बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर रहे।
10.उच्चतम शिक्षा वो है जो हमें सिर्फ जानकारी ही नहीं देती बल्कि हमारे जीवन को समस्त अस्तित्व के साथ सद्भाव में लाती है।
नॉबेल विजेता रविंद्र नाथ टैगोर के 10 प्रेरणादायक कथन।10 MOTIVATIONAL QUOTES BY RAVINDRANATH TAGORE। |
2 thoughts on “नॉबेल विजेता रविंद्र नाथ टैगोर के 10 प्रेरणादायक कथन।10 MOTIVATIONAL QUOTES BY RAVINDRANATH TAGORE।”