प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन विशेष।।Prime minister Narendra Modi’s Birthday Special।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन विशेष।।Prime minister Narendra Modi’s Birthday Special।

Highlights-Biography, political life, World famous Great Leader

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय।Biography Of Prime minister Narendra Modi In Hindi।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर गांव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम श्री दामोदर मूलचंद मोदी तथा माता का नाम हीरा बां मोदी है। नरेंद्र मोदी के कुल 6 भाई बहन है।जिनमें दामोदर मूलचंद मोदी की यह तीसरी संतान है। नरेंद्र मोदी के एक भाई का नाम सोमाभाई मोदी है, जो सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी है।अब वृद्धाश्रम चलाते हैं। दूसरे भाई प्रह्लाद मोदी है, जिनकी अहमदाबाद में दुकान है और एक अन्य भाई पंकज मोदी सूचना विभाग में कार्यरत है। मोदी के बहन का नाम वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है।
जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कई भाषणो में बताते हैं, कि इनके पिताजी वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे। वहीं पर बचपन में नरेंद्र मोदी भी रेलगाड़ियों में चाय बेचा करते थे। 17 वर्ष की उम्र में मोदी का विवाह जशोदाबेन चमनलाल के साथ हो गया,लेकिन उनका गृहस्थ जीवन ज्यादा नहीं चला और यह अलग हो गए। क्योंकि नरेंद्र मोदी का बचपन से ही अध्यात्म की तरफ लगाव हो चुका था।
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

मोदी की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के ही सरकारी विद्यालय में हुई एवं स्नातक करने के बाद मोदी ने घर छोड़ दिया, और भारत भ्रमण करने निकल गए।मोदी ने पूरे 2 साल में ऋषिकेश, हिमालय, रामकृष्ण मिशन और उत्तर पूर्वी भारत के विभिन्न भागों में भ्रमण किया और वहां की संस्कृति को देखा और उस संस्कृति को समझने का प्रयास किया।

1971 में श्रीनरेन्द्र मोदी गुजरात वापस लौटे और वापस लौटने के बाद वे अहमदाबाद गए और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के सदस्य बन गए। आर.एस.एस का प्रचार करते हुए उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा तथा 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री हासिल की।

नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक जीवन। Political Life Of Narendra Modi In Hindi।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब आर.एस.एस. के सदस्य बन चुके थे और उनको मिले संगठन की तरफ से कार्य को बखूबी निभा रहे थे। अपनी इसी कर्मठता एवं मेहनत के बल पर भारतीय जनता पार्टी का जनाधार मजबूत करने में उन्होंने प्रमुख भूमिका भी निभाई तथा गुजरात में शंकर सिंह वाघेला का जनाधार मजबूत बनाने में नरेंद्र मोदी की ही रणनीति थी।
आगामी वर्षो में नरेन्द्र मोदी r.s.s. संगठन में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए कई कार्य किए। पहली घटना को हम समझते हैं कि जब देश में आडवाणीजी ने रथयात्रा निकाली तो उसमें प्रमुख सारथी की भूमिका में श्री नरेंद्र भाई मोदी थे। इनका इस यात्रा में पूर्ण सहयोग रहा था। दूसरी प्रमुख घटना थी कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराना। इन दोनों घटनाओं और गुजरात में उनकी चाणक्य नीति से बीजेपी को बढ़त मिली एवं अब नरेंद्र मोदी श्रीअटल बिहारी वाजपेयी के नजदीक आ चुके थे।
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

इनके कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 1995 में इन्हें राष्ट्रीय मंत्री के नाते पांच प्रमुख राज्यो में पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम दिया। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।1998 में उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) का उत्तरदायित्व दिया गया।इस पद पर वह अक्टूबर 2001 तक काम करते रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने अक्टूबर 2001 में गुजरात में केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाकर श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठा दिया गया।
नरेन्द्र मोदी को 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात का मुख्यमंत्री चुन लिया गया।इसके बाद नरेंद्र मोदी ने राजकोट विधानसभा से चुनाव लड़ा और अपने निकटतम कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अश्विन मेहता को 14728 मतों से हरा दिया। इनके प्रत्यक्ष राजनीतिक जीवन का प्रारंभ हो चुका था। इसके बाद वे लगातार 2014 तक गुजरात में मुख्यमंत्री के पद पर रहे एवं उत्कृष्ट कार्य करते रहे। 2001 से 2014 तक श्री नरेंद्र मोदी लगातार चार बार गुजरात में मुख्यमंत्री पद पर रहे ।उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया।
श्री नरेंद्र मोदी के विशिष्ट नेतृत्व में भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा और प्रचंड बहुमत के साथ 282 सीटें जीतकर सफलता प्राप्त की। एक सांसद के रूप में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी एवं अपने गृह राज्य गुजरात के वडोदरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा। दोनों स्थानों से उन्होंने जीत दर्ज की।
नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

2019 में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर इन पर पूर्ण विश्वास जताया एवं उनके नेतृत्व में 2019 का चुनाव लड़ा। इस बार वे पहले से भी अधिक सफल हुए और पार्टी ने भारत में कुल 303 सीटों पर जीत हासिल की। 30 मई 2019 को शपथ लेकर नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।

वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी।International Leader Modi।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता के रूप में पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है।जिनमें प्रमुख हैं-सऊदी अरब, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, यूएई, रूस, मालदीव बहरीन,अमेरिका,भूटानआदि।
कहा जाता है कि बाधाएं विजेताओं के लिए चुनौतियां और हारने वालों के लिए केवल बहाने होते हैं। सच कहा है कि कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच इंसान को पुरस्कार जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ विजेता बनाती है। श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल चला रहे है। इन्होंने अपने करिश्माई कौशल से अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व को गहरे तक प्रभावित किया है। उनके सधे हुए नेतृत्व और संचार कौशल के कारण पूरी दुनिया के अनेक देशों ने उन्हें अपने देश के इन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया है।

चैंपियन ऑफ द अर्थ नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी को चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से भी वर्ष 2019 में सम्मानित हो चुके हैं।साथ ही साथ नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए भारत के अंदर स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर संयुक्त राष्ट्र संघ में पूरी दुनिया भर से कुल 177 राष्ट्रों ने एक साथ मिलकर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के रूप में मनाने का फैसला किया। योग को पूरी दुनिया में वैश्विक उपलब्धि दिलवाने वाले हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। अब पूरी दुनिया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाती है।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।🎂🎂🎂🎂🎂

3 thoughts on “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन विशेष।।Prime minister Narendra Modi’s Birthday Special।”

Leave a Comment