जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर।Incubation Centre of Jodhpur In Hindi।

जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर।Incubation Centre of Jodhpur In Hindi।

INCUBATION CENTRE OF JODHPUR AND I START RAJASTHAN।

इनक्यूबेशन सेंटर जोधपुर (Incubation Centre Of Jodhpur) करेगा नये स्टार्टअप की मदद।

राजस्थान सरकार ने पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े और तीव्रता से प्रगतिशील जोधपुर संभाग के युवाओं को उनके रचनात्मक आईडियाज को प्रोत्साहित करते हुए व्यवसाय के प्रारंभिक दौर में हर संभव सहयोग, मार्गदर्शन और माहौल देने के लिए जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre Of Jodhpur) की स्थापना की है।

 
 

जोधपुर संभाग मुख्यालय के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कुल 13.5 करोड़ की लागत से इस इनक्यूबेशन सेंटर का कार्य किया गया है। इस जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre Of Jodhpur) में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं वित्तीय सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा आई स्टार्ट योजना का संचालन किया जा रहा है।

 

जोधपुर में आईआईटी, एनआईएफडी,एनएलयू,एम्स जैसे विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान भी संचालित है।जहां के विद्यार्थी अपने रचनात्मक विचारों के साथ देश दुनिया के लिए नवीन सृजनात्मक उद्यमों को विकसित करने की क्षमता को विकसित करने में जुटे हुए है। ऐसे में उन्हें आवश्यकता है बेहतर सकारात्मक माहौल, उपयुक्त मार्गदर्शन, प्रोत्साहन,सुविधाओं और आर्थिक संबल की जो उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित इनक्यूबेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगा और वह भी निशुल्क।

 

इनक्यूबेशन सेंटर (Incubation Centre Of Jodhpur) का उद्देश्य और लक्ष्य क्या है?

स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मददगार सिद्ध होने वाले संस्थानों को जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर कहा जाता है।इनक्यूबेशन सेंटर प्रारंभिक चरण में स्टार्टअप के लिए संजीवनी के समान होते हैं। यह संस्थान आमतौर पर स्टार्टअप को व्यापारिक एवं तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास निधि नेटवर्क और कनेक्शन, सहकारी रिक्त स्थान, प्रयोगशाला की सुविधा, सलाह और सलाहकार समर्थन जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।

 

जीवन के समग्र विकास की दृष्टि से एक समर्थ गुरु और मार्गदर्शक की भूमिका में यह इनक्यूबेशन सेंटर्स किसी भी स्टार्टअप को उचित मार्गदर्शन और सही वातावरण देकर उनके व्यवसाय के प्रारंभिक चरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर में उपलब्ध सुविधाएं और माहौल इन स्टार्टअप के लगभग संपूर्ण परिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा होते हैं। यदि देखा जाए तो इनक्यूबेशन सेंटर एक प्रक्रिया के रूप में काम करता है, जो इस्टार्टअप विचार को असफल होने होने के हर संभव खतरे से बचाता है तथा उन्हें सफल होने में आने वाली बाधाओं को पार करने में पूरी तकनीकी मदद भी करता है।

 

स्टार्टअप नीति के तहत इनक्यूबेशन सेंटर की भूमिका क्या रहेगी?

Startup India scheme में इनक्यूबेशन सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है।इस योजना के तहत सरकार ने स्टार्टअप, समर्थन और सपोर्ट के उद्देश्य को साकार करने के लिए स्टार्टअप के लिए देश में प्रतिष्ठित इनक्यूबेशन सेंटर को मान्यता प्रदान की है। यह इनक्यूबेटर संचालक स्टार्टअप का मूल्यांकन कर स्टार्टअप इंडिया स्कीम के तहत लाभ प्रदान करने के लिए इनके नाम सरकार को सुझाता है और अवसर प्रदान करता है।

 

जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर में कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है?

जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित होने से न केवल संभाग भर में बल्कि आसपास के युवाओं को एक ही स्थान पर बड़े महानगरों की भांति बेहतरीन स्टार्टअप वातावरण उपलब्ध हुआ है। इस सेंटर में आई स्टार्ट के चयनित स्टार्टअप्स को अपने उद्यम को आगे बढ़ाने और उपयुक्त मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यह आधुनिक एवं पूर्णतया वातानुकूलित इन्क्यूबेशन सेटअप होगा,जहां स्टार्टअप्स को हाई स्पीड इंटरनेट, मीटिंग रूम,टिकरीग लैब, ऑडिटोरियम,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है। 

 

इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ एवं मेंटर इन स्टार्टअप्स को परामर्श देकर उनके बिजनेस आइडिया के सफल क्रियान्वयन में मदद करते हैं।इसके अलावा स्टार्टअप्स को सीडफंड,सस्टिनेंस अलाउंस, मार्केटिंग अलाउंस जैसे विभिन्न वित्तीय प्रोत्साहन भी उपलब्ध हो सकेंगे। ताकि उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हर स्तर पर हर प्रकार का संबल प्रदान किया जा सके। युवाओं को नवाचार परक उद्यमशीलता एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रेरित करने के लिए जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

आई स्टार्ट क्या है ?

राजस्थान सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की फ्लैगशिप योजना है आई स्टार्ट। इस योजना के अंतर्गत उद्यमी अपने स्टार्टअप को राजस्थान सरकार की अधिकारिक वेबसाइट www.istart.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन करवाने पर उद्यमी को उनके स्टार्टअप्स के रचनात्मक आइडियाज के आधार पर चयनित किया जाता है।

 

यह रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से निशुल्क है। इसके बाद चयनित स्टार्टअप्स को अपने व्यवसाय के पहले वर्ष तक इनक्यूबेशन सेंटर की सभी सुविधाएं एवं मार्गदर्शन निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। 1 वर्ष के बाद सरकार की न्यूनतम दरों पर स्टार्टअप्स को समुचित सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान किया गया है।

 

जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर आगामी कुछ समय में यह शहर के नए स्टार्टअप्स और नवाचारों का केंद्र होगा। क्योंकि किसी भी नए व्यवसाय की नींव डालने के प्रारंभिक दौर में सबसे बड़ी दिक्कत वर्किंग प्लेस और संसाधनों की होती है। काम शुरू होने से पहले ऑफिस स्पेस के किराए, संसाधनों की खरीद,बिजली का बिल, स्टाफ की तनख्वाह आदि के लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता भरी दरकार होती है।

नवाचारों को, व्यवसाय को धरातल पर उतारने के लिए राजस्थान सरकार इनक्यूबेशन सेंटर्स के माध्यम से स्टार्टअप्स को यह सभी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध करवाती है। वह भी निशुल्क।जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर में शुरुआती दौर में 75 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है, जिसे आने वाले समय में और बढ़ाया जाएगा। बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मेंटर भी लगाए गए साथ ही आइडिया चुने जाने पर हर माह ग्रांट मिलेगा।25 आइडिया चयनित होने पर 25 लाख का ऋण भी न्यूनतम ब्याज पर दिया जाएगा।

जोधपुर के सेंटर से 50 स्टार्टअप जुड़े हुए हैं।यह स्टार्टअप्स- शिक्षा, कृषि, पर्यटन,ऑटोमोबाइल्स,टेक्सटाइल क्षेत्र में नवाचार करके अपने बिजनेस को क्रियान्वित कर स्वाभिमान और सम्मान के साथ प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में अपनी पहचान कायम करने की दिशा में निरंतर प्रगति पर है। जोधपुर आने वाले समय में देश दुनिया में अपनी पहचान के साथ राजस्थान को गौरव प्रदान करने वाला सिद्ध होगा।

Leave a Comment