किसानों को बचाएगी तेज धूप और गर्मी से सोलर टोपी(Solar Cap)

किसानों को बचाएगी तेज धूप और गर्मी से-सोलर टोपी(Solar Cap)

काश्तकारों को खेती-बाड़ी के अधिकतर काम तेज धूप में ही करने पड़ते हैं। विशेषकर मार्च-अप्रैल के तपते महीनों में रबी फसलों की कटाई,ग्रीष्मकालीन फसलें तथा खरीफ फसलों में अंतः शस्य क्रियाएं एवं इनकी कटाई जैसे काम दिनभर तेज धूप एवं गर्मी में ही होते हैं। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर की कृषि श्रम विज्ञान एवं सुरक्षा अनुसंधान परियोजना की टीम ने किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया है।
        वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्या को प्रमुखता से लेकर इसके निराकरण के लिए एक सोलर टोपी(SOLAR CAP) विकसित की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस टोपी में 3 वाट का एक सोलर पैनल लगा है। जो कि इस में लगे पंखे को संचालित करता है। पंखे से बनने वाली हवा का संचरण सिर के चारों तरफ से उधर्वाधर नीचे की तरफ होता है। जिससे शरीर के आसपास माइक्रो क्लाइमेट विकसित होता है। कृषि कार्य के दौरान शरीर के आसपास वायु का यह संचरण वाष्पीय शीतलन प्रभाव के कारण शरीर के तापमान को कम बनाए रखने में सहायक होता है। टोपी में लगी प्लग से वायु के प्रभाव को कम अथवा अधिक किया जा सकता है। इस टोपी की लागत लगभग ₹2500 है।

Leave a Comment