काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना।Kalibai Bhil medhaavi Chhatraa scooty scheme।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना। Kalibai Bhil medhaavi Chhatraa scooty scheme In Hindi।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना।Kalibai Bhil medhaavi Chhatraa scooty scheme।
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना।Kalibai Bhil medhaavi Chhatraa scooty scheme।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का परिचय।

डूंगरपुर जिले की कालीबाई भील ने शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें समर्पित कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में मेधावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओं को एकीकृत किया गया है। 

राजस्थान के राजकीय व निजी विद्यालयों में सभी वर्गों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, विमुक्त, घुमंतु, अर्ध- घुमंतु वर्ग की छात्राओं को कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित एवं छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह योजना राजस्थान राज्य में संचालित की जा रही है।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना हेतु पात्रता।

  • Kalibai bheel Medhavi Chhatraa Scooty Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65% प्राप्तांक से उतीर्ण तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% प्राप्तांक से उतीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्यनरत हो।
  • किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता/छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राएं भी इस योजना में लाभान्वित होगी। 
  • महाविद्यालय व अन्य उच्च व्यवसायिक, तकनीकी व अन्य संस्थाओं में नियमित अध्यनरत हो।
  • छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए तक होनी चाहिए।
  • पूर्व में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से दसवीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी छात्रा को स्कूटी प्राप्त हुई है,तो उसी छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर ₹40000 एकमुश्त राशि प्राप्त होगी। 
  • बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसार कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 17537 स्कूटी प्रतिवर्ष वितरित की जानी है।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना प्रक्रिया।

Kalibai bheel Medhavi Chhatraa Scooty Yojana के आवेदन के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अथवा स्वयं भी वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर आवेदन कर सकते हैं।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना निशुल्क आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है:- 

1.प्रवेश शुल्क की रसीद,

2.आय प्रमाण पत्र की प्रति,

3.अंक तालिका,

4.जन आधार कार्ड एवं

5.आधार कार्ड।

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2022 Download Link

Kali Bai Scooty Yojana Last Date (15 January 2023) Check Here
Kali Bai Scooty Yojana Apply Online Apply Online
Kali Bai Scooty Yojana Vigyapti PDF Download
Kali Bai Scooty Yojana Affidavit Download

राजस्थान राज्य में अब तक कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 3943 स्कूटी वितरित की जा चुकी है।राजस्थान राज्य की मेधावी छात्राओं को राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश लेकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित करना, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक डिग्री परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने, उनमें प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने एवं उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराना है.

Read another free scooty scheme:- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना।Devnarayan girls scooty distribution scheme।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड की प्रति*
  • पते के प्रमाण की प्रति*
  • बैंक पासबुक की प्रति*
  • जन्म प्रमाण पत्र की प्रति*
  • मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी*
  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति*
  • शुल्क की रसीद*
  • आय प्रमाण पत्र की प्रति*
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति*

 

1 thought on “काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना।Kalibai Bhil medhaavi Chhatraa scooty scheme।”

Leave a Comment