आधार कार्ड डाउनलोड।How to get lost Aadhar card?
आधार कार्ड डाउनलोड।How to get lost Aadhar card?
आधार कार्ड गुम हो जाने पर निम्नलिखित तीन तरीके से दोबारा प्राप्त किया जा सकता है –
- आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://uidai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन गम हुआ आधार कार्ड बनवाने के लिए UID/EID में से कोई एक नंबर आपके पास होना आवश्यक है।
- ऑफलाइन अपने निकट के आधार केंद्र के माध्यम से बनवाया जा सकता है।
- 1947 पर कॉल करने के माध्यम से गुम हुआ आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।
आधार कार्ड प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया।-
आधार कार्ड डाउनलोड
- ऑनलाइन गम हुआ आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए http://uidai.gov.in वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
- होम पेज पर my aadhaar टैब के अंतर्गत retrieve lost or forgotten UID/EID विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर (यूआईडी) या नामांकन संख्या (ईआईडी) प्राप्त करने के विकल्प का चुनाव करें।
- फिर अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी, 4 अंकों का कैप्चा कोड दर्ज करें और request otp विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर प्राप्त otp दर्ज करें।
- ओटीपी सत्यापन के बाद आधार संख्या/नामांकन आईडी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना के माध्यम से प्राप्त होगा।
- अब होम पेज पर my Aadhaar टैब के अंतर्गत download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद UID/EID/VID नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद send otp विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद verify and download विकल्प पर क्लिक करने के माध्यम से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
Aadhar Card प्राप्त करने की ऑफलाइन प्रक्रिया।
ऑफलाइन गुम हुआ आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- अपने निकटतम आधार केंद्र पर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ जायें।
- इसके बाद अपना डेमोग्राफिक एवं बायोग्रफिक डेटा सत्यापन के माध्यम से UID/EID/VID नंबर प्राप्त करें।
- इसके बाद आधार केंद्र कर्मचारी को रु 30 शुल्क का भुगतान करें और आधार कार्ड प्राप्त करें।
इसके अतिरिक्त 1947 पर कॉल करें। UID/EID/VID नंबर के साथ आधार कार्ड में दर्ज निवास स्थान का पिन कोड बताये। इसके बाद आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड नंबर का मैसेज प्राप्त हो जाएगा। अब आधार कार्ड नंबर की सहायता से स्वयं ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें।
यह भी पढ़े-
राजस्थान जन आधार योजना क्या है?WHAT IS RAJASTHAN JAN AADHAR SCHEME IN HINDI?
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं:
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएँ।
- “My Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें और “Get Aadhaar” विकल्प का चयन करें।
- आपको अपना आधार नंबर या आधार नंबर नामवारी का उपयोग करके अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि डाउनलोड करनी होगी।
- आपके पास OTP द्वारा प्रमाणित किए जाने के बाद, आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
- अपने नए मोबाइल नंबर को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- OTP को दर्ज करें और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।
- आप इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर भी जा सकते हैं।
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है। इसमें व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, उम्र और जन्मतिथि शामिल होती है। आधार कार्ड में आपकी आईडेंटिटी के साथ-साथ आपका बायोमेट्रिक डाटा जैसे कि आँखों का स्कैन, उंगलियों का स्कैन, और चेहरे का स्कैन भी होता है।
आधार कार्ड को बैंकिंग, बीमा, टेलीकॉम, आयकर विभाग, आधार-बेस्ड दस्तावेज निर्माण, और सरकारी योजनाओं जैसे पेंशन योजना, जन धन योजना, और लिंक्ड जन धन योजना के लिए उपयोग किया जाता है।
आधार कार्ड डाउनलोड करने, अपडेट करने और अन्य सेवाओं के लिए, आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ का उपयोग कर सकते हैं।