राजस्थान में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021(MUKHYAMANTRI YUVA SAMBAL YOJANA)

राजस्थान में युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 (MUKHYAMANTRI YUVA SAMBAL YOJANA)

राजस्थान में युवाओं के लिए “मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021″ की घोषणा 26 अक्टूबर 2021 को की गई थी।एवं इस योजना को 1 जनवरी 2022 से लागू किया गया है। यह योजना श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के द्वारा संचालित की जा रही है।
1 जनवरी 2022 से अब बेरोजगारों को इस योजना के तहत बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। इस नई योजना में पुरुष लाभार्थियों को ₹4000 और महिला,ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन को ₹4500 का भत्ता दिया जा रहा है। पूर्व में ₹3000 और ₹3500 दिए जाते थे।

योजना के विशेष बिंदु:

Mukhymantri Yuva Sambal Yojana 2021 की खास बात यह है कि इस बार भत्ता बेरोजगारों को सीधी नहीं मिल रहा बल्कि विभाग की ओर से बेरोजगारों को इंटर्नशिप और कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 
इस बार बड़ा बदलाव यह भी किया गया है कि पोर्टल पर आवेदन के लिए समय सीमा निर्धारित है एवं पात्र बेरोजगार 1 अप्रैल से 30 जून तक ही आवेदन कर सकते हैं। यानी साल में 3 महीने ही आवेदन होंगे।  इसके अलावा भत्ते लेने वाले आवेदकों की लिमिट 1लाख 60000 से बढ़ाकर ₹2 लाख कर दी है। इस योजना के आदेश जारी होने के बाद ही विभाग ने पोर्टल में जरूरी बदलाव कर दिए है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 में कौशल प्रशिक्षण की प्रक्रिया क्या है?

  • कौशल प्रशिक्षण न्यूनतम 3 महीने का होता है।
  • इस योजना में प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम या उनके मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से होता है।
  • यदि किसी आवेदक ने पूर्व में ही डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है, तो उसे प्रशिक्षण लेने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस नई योजना के तहत पहले पात्र बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें जिले के 21 विभागों में कहीं भी 4 घंटे की इंटर्नशिप करनी होगी। विभाग की ओर से हर महीने इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। लाभार्थी को हर महीने इंटर्नशिप सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिला रोजगार अधिकारी की जांच के उपरांत अभ्यर्थी को भत्ता जारी कर दिया जाएगा।
  • भत्ता प्राप्त होने तक इंटर्नशिप जारी रखनी होगी इंटर्नशिप बंद करने पर भत्ता नहीं मिलेगा।
  • राजस्थान सरकार ने युवा संबल योजना को अपने मुख्य फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल किया है।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2022 की पात्रता

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ व महिलाएं भी उठा सकती हैं जिनका विवाह राजस्थान के किसी स्थाई निवासी पुरुष से हुआ है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का लाभ उठाने के लिए सामान्य वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा SC/ST वर्ग के व्यक्ति की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • एक परिवार के केवल दो व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • वे सभी व्यक्ति जिन्होंने स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम पूरा किया है या फिर अभी पढ़ाई चल रही है। वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • आवेदक किसी सरकारी या निजी क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा आवेदक के पास स्वरोजगार भी नहीं होना चाहिए।


Key Highlights Of Rajasthan Yuva Sambal Yojana 2021

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021
योजना संचालकराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान का शिक्षित बेरोजगार 
उद्देश्यबेरोजगार युवकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
नई योजना का प्रारंभ1जनवरी 2022 से लागू।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 में देय राशि

कैटेगरीराशि
पुरुष4000 रूपए
महिला4500 रुपए
ट्रांसजेंडर4500 रुपए


Leave a Comment